Syed Mushtaq Ali Trophy में मैच फिक्सिंग, गंभीर आरोपों के बाद असम के 4 खिलाड़ी सस्पेंड

Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक बड़े भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. असम के 4 खिलाड़ियों पर आरोप लगने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. उनके नाम अभिषेक ठकुरी, ईशान अहमद, अमित सिन्हा और अमन त्रिपाठी हैं. इन सभी को जांच पूरी होने तक टूर्नामेंट से दूर रखा जाएगा और ये पूरी तरह सस्पेंड रहेंगे.

By AmleshNandan Sinha | December 13, 2025 9:14 PM

Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के दौरान भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के सामने आने के बाद असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने चार खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. अमित सिन्हा, ईशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठकुरी नामक इन खिलाड़ियों पर 26 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच लखनऊ में आयोजित टूर्नामेंट में भाग लेने वाली असम टीम के सदस्यों को प्रभावित करने का प्रयास करने का आरोप है. शुक्रवार को जारी एक बयान में, एसीए के सचिव सनातन दास ने पुष्टि की कि गुवाहाटी स्थित क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज करा ली गई है. 4 players of Assam suspended allegations of match-fixing in Syed Mushtaq Ali Trophy

जांच पूरी होने तक ये खिलाड़ी रहेंगे सस्पेंड

सनातन दास ने आगे बताया कि बीसीसीआई की भ्रष्टाचार-विरोधी और सुरक्षा इकाई (ACSU) ने मामले की प्रारंभिक जांच कर ली है. एसीए के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसे सबूत मिले हैं जो खेल की निष्ठा को खतरे में डालने वाली गतिविधियों में चारों खिलाड़ियों की संलिप्तता का संकेत देते हैं. जिन खिलाड़ियों को निलंबित किया गया है, उनमें अभिषेक ठकुरी सबसे प्रमुख नाम हैं, जिसने इस सीजन की शुरुआत में असम के लिए दो रणजी ट्रॉफी मैच खेले थे. अन्य खिलाड़ियों ने भी घरेलू क्रिकेट में विभिन्न स्तरों पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया है.

जांच शुरू होते ही ACA ने सख्ती बरती

एसीए ने स्पष्ट कर दिया है कि जांच पूरी होने तक या आगे के आदेश जारी होने तक निलंबन लागू रहेगा. इस अवधि के दौरान, चारों खिलाड़ियों को एसीए, इसकी जिला इकाइयों या संबद्ध क्लबों द्वारा आयोजित किसी भी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया है. उन्हें कोच, अंपायर या मैच अधिकारी जैसी भूमिकाओं सहित किसी भी क्रिकेट संबंधी गतिविधि में शामिल होने से भी प्रतिबंधित किया गया है.

दास ने कहा, ‘सभी जिला संघों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.’ उन्होंने आगे कहा कि उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्लबों और अकादमियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. एसीए ने दोहराया है कि वह पुलिस और बीसीसीआई की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई के साथ पूर्ण सहयोग कर रहा है.

ये भी पढ़ें…

Ashes 2025 में इंग्लैंड की हार के बाद कैमरापर्सन पर भड़का टीम का सुरक्षाकर्मी, दादागिरी का VIDEO वायरल

क्या पक रहा है? VIDEO में एकसाथ दिखे गंभीर और पांड्या तो इंटरनेट पर मचा हंगामा