क्या कप्तानी से धौनी की होने वाली है छुट्टी ?
मुंबई : श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों काफी चर्चा में हैं. चर्चा की बात भी है, कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ टीम को हैट्रीक जीत दिलाने के साथ ही सीरीज पर कब्जा भी कर लिया है. टीमइंडियाके रेगुलर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को आराम देकर कोहली […]
मुंबई : श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों काफी चर्चा में हैं. चर्चा की बात भी है, कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ टीम को हैट्रीक जीत दिलाने के साथ ही सीरीज पर कब्जा भी कर लिया है. टीमइंडियाके रेगुलर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को आराम देकर कोहली को कप्तानी सौंपी गयी. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
कोहली का खुद सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. इसके मद्देनजर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए कप्तान बनाया गया है. चोट के कारण इस मैच में धौनी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. अब सवाल है कि कोहली को पहले वनडे टीम की कप्तानी और अब टेस्ट टीम का कमान सौंपा गया है, तो क्या अब धौनी की कुर्सी धीरे-धीरे कोहली को सौंपने की तैयारी चल रही है.
इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम के नाकाम रहने के बाद धौनी की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे और कोहली को टीम का कमान सौंपने की बात हो रही थी. अब जब टीम कोहली की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन कर रही है, तो क्या धौनी की जगह कोहली को ही टीम का रेगुलर कप्तान बना दिया जाएगा.
हालांकि भारतीय टीम के लिए महेंद्र सिंह धौनी हमेशा से लक्की रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता, इसके अलावे कई अहम सीरीज भी भारतीय टीम के नाम रहा. लेकिन अब लगता है कि धौनी की विरासत खतरे में है. भारत के पूर्व खिलाडियों की ओर से कई बार बयान धौनी के खिलाफ आ चुका है. उन्होंने भी धौनी की जगह कोहली को टीम इंडिया की कप्तानी सौंप देनी चाहिए.
