भारतीय अंडर 19 टीम ने एशिया कप में कुवैत अंडर 19 टीम को हराया

कोलंबो : गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज अर्जुन आजाद के अर्धशतक से भारतीय अंडर 19 टीम ने वर्षा से प्रभावित अंडर 19 एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप ए के अपने मैच में गुरुवार को यहां कुवैत को सात विकेट से हरा दिया.... बारिश के कारण मैच को 23 ओवर का कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 6:14 PM

कोलंबो : गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज अर्जुन आजाद के अर्धशतक से भारतीय अंडर 19 टीम ने वर्षा से प्रभावित अंडर 19 एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप ए के अपने मैच में गुरुवार को यहां कुवैत को सात विकेट से हरा दिया.

बारिश के कारण मैच को 23 ओवर का कर दिया गया. भारतीय कप्तान ध्रुव जुरेल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद कुवैत की टीम आकाश सिंह (22 रन पर तीन विकेट) और पूर्णांक त्यागी (28 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने निर्धारित 23 ओवर में सात विकेट पर 110 रन ही बना सकी. इसके जवाब में भारत ए ने अर्जुन (नाबाद 60) की उम्दा पारी की बदौलत 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 114 रन बनाकर जीत दर्ज की.

अर्जुन ने 58 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के मारे. कुवैत को मीत भवसार (28) और गोकुल कुमार (25) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. आकाश ने मीत को विकेटकीपर जुरेल के हाथों कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई. कुवैत की टीम ने इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम सात विकेट पर 110 रन ही बना सकी.