WC 2019 Final: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला, बारिश का खतरा

लंदनः आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने जा रहा है. इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. यानी इंग्लैंड पहले गेंदबाजी करेगा. इस मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. बारिश के चलते टॉस में 15 मिनट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2019 2:57 PM

लंदनः आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने जा रहा है. इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. यानी इंग्लैंड पहले गेंदबाजी करेगा. इस मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. बारिश के चलते टॉस में 15 मिनट देरी हुई. बता दें कि इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है.

उसका यह चौथा फाइनल है. वह इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. 2015 वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर ऑस्ट्रेलिया चैम्पियन बना था.