स्टार्क ने विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेकर मैकग्रा के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड को तोड़ा

बर्मिंघम : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने यहां गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को पगबाधा आउट कर एक विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकार्ड अपने नाम किया. बेयरस्टो के विकेट के साथ ही बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने मौजूदा विश्व कप में अपना 27वां शिकार किया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 11, 2019 10:34 PM

बर्मिंघम : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने यहां गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को पगबाधा आउट कर एक विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकार्ड अपने नाम किया. बेयरस्टो के विकेट के साथ ही बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने मौजूदा विश्व कप में अपना 27वां शिकार किया.

इस तरह उन्होंने संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के पिछले 26 विकेट के रिकार्ड को तोड़ दिया. स्टार्क ने 18वें ओवर में बेयरस्टो को 34 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.

Next Article

Exit mobile version