IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने गिराए टीम इंडिया के ताबड़तोड़ विकेट, इधर सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे थे मीम्स

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड ने भारत पर जीत दर्ज की. बारिश प्रभावित इस मैच को न्यूज़ीलैंड ने 18 रन से जीता और फाइनल में जगह बनायी. 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने अपने चार विकेट 24 रनों पर ही खो दिए. टॉप ऑर्डर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 9:49 AM

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड ने भारत पर जीत दर्ज की. बारिश प्रभावित इस मैच को न्यूज़ीलैंड ने 18 रन से जीता और फाइनल में जगह बनायी. 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने अपने चार विकेट 24 रनों पर ही खो दिए. टॉप ऑर्डर के लगातार इस तरह ध्वस्त होने से मुकाबले में भारतीय टीम की हालत लड़खड़ा गयी.

अपने धुरंधर खिलाड़ियों पर विश्वास जताने वाले क्रिकेट प्रेमी उन्हीं पर तंज कसने लगे. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मैच के मौजूदा हालत को लेकर मजेदार ट्वीट किया. उनका ये ट्वीट खूब शेयर हुआ.

https://twitter.com/faysalmakbool/status/1148935924673212416?ref_src=twsrc%5Etfw

धोनी से पहले पंत और हार्दिक का बल्लेबाजी करने आने पर भी फनी मीम्स बने. ये अलग बात है कि मैच के बाद यही सोशल मीडिया यूजर्स इनके सपोर्ट में भी खड़ा हुए. सोशल मीडिया पर फैंस ने तरह-तरह के मीम्स शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

ऋषभ पंत और हार्दिक पांडया भी कुछ खास नहीं कर सके और जल्द ही आउट हो गए. अचानक विकेटों के पतझड़ ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है. लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.

भारत की इस हालत को देखते हुए फैन्स दुखी हो गए हैं. ट्वीटर पर गौरव नाम के एक फैन्स ने कहा है कि सिर्फ धोनी ही हमें बचा सकते हैं.


https://twitter.com/raj_verma00/status/1148907686475390976?ref_src=twsrc%5Etfw