वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के हाथों हारकर बाहर होने के बावजूद खुश है यह खिलाड़ी

लंदन : बांग्लादेशी खिलाड़ी लिटन दास विश्व कप में और विशेषकर दमदार टीमोंजैसे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन से काफी खुश हैं.... बांग्लादेश ने हालांकि लार्ड्स में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अभियान 94 रन की हार के साथ समाप्त किया. उन्हें इस तरह लीग मुकाबलों में पांच में पराजय का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2019 6:24 PM

लंदन : बांग्लादेशी खिलाड़ी लिटन दास विश्व कप में और विशेषकर दमदार टीमोंजैसे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन से काफी खुश हैं.

बांग्लादेश ने हालांकि लार्ड्स में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अभियान 94 रन की हार के साथ समाप्त किया. उन्हें इस तरह लीग मुकाबलों में पांच में पराजय का मुंह देखना पड़ा, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन जीत हासिल की.

मशरफी मुर्तजा के खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में पहुंची चारों टीमों भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ भी चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन किया. लिटन ने कहा, यह बुरा टूर्नामेंट नहीं रहा, इसमें से कई मैच काफी करीबी रहे.

हम इससे काफी सकारात्मक चीजें सीख सकते हैं. हम अलग परिस्थितियों से गुजरे और हमने साबित किया कि हम मैच जीत सकते हैं और यह कि हम शीर्ष प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खेल सकते हैं.