फाफ डु प्लेसी ने कहा पाकिस्तान से हार शर्मनाक, विश्व कप में टीम का बेहद खराब प्रदर्शन

लंदन : पाकिस्तान से मिली हार को शर्मनाक बताते हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि विश्व कप में उनकी टीम का प्रदर्शन लचर रहा है. पाकिस्तान से 49 रन से हारकर दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो गया. डु प्लेसी ने मैच के बाद कहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2019 1:06 PM

लंदन : पाकिस्तान से मिली हार को शर्मनाक बताते हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि विश्व कप में उनकी टीम का प्रदर्शन लचर रहा है. पाकिस्तान से 49 रन से हारकर दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो गया. डु प्लेसी ने मैच के बाद कहा ,‘‘ ये नतीजे काफी कठिन है. हम जिस तरह से खेले, वह शर्मनाक है.’

उन्होंने कहा ,‘‘ शुरूआत गेंदबाजी से हुई. हमने कई खराब गेंदें डाली. यदि लाइन और लेंथ कायम रखते तो पाकिस्तान के लिए मुश्किलें होती.’ उन्होंने कहा ,‘‘ गेंदबाजी में यह दस में से पांच नंबर वाला प्रदर्शन था. बल्लेबाजी में शुरूआत अच्छी रही लेकिन फिर विकेट गिरते रहे.’ डु प्लेसी ने कहा ,‘‘ हम इस समय एक औसत टीम है क्योंकि हम लगातार एक सी गलतियां कर रहे हैं. एक कदम आगे और दो कदम पीछे अच्छी टीम की निशानी नहीं है.’ उन्होंने विश्व कप से बाहर होने को अपने कैरियर का सबसे खराब दौर बताया.

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे बतौर खिलाड़ी और कप्तान खुद पर काफी गर्व है. दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. लोग टीम की आलोचना सही कर रहे हैं क्योंकि हमने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन ही नहीं किया.’ उन्होंने कहा ,‘ यदि आप में आत्मविश्वास की कमी है तो उसका हल खुद ही निकालना है. हर कोई इतना अनुभवी है कि उतार चढ़ाव को समझ सकता है. मेरी टीम में आत्मविश्वास की कमी है. मुझे लगता है कि खिलाड़ी अत्यधिक क्रिकेट भी खेल रहे हैं और तीनों प्रारूप खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम देना होगा.

Next Article

Exit mobile version