वर्ल्‍ड कप से पहले इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान को रौंदा, चमके बेयरस्टो

ब्रिस्टल : जानी बेयरस्‍टो के शतक की मदद से इंग्लैंड ने मंगलवार को यहां बड़े स्कोर वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराया. इंग्लैंड के सामने 359 रन का लक्ष्य था और उसने बेयरस्‍टो के 128 रन की मदद से चार विकेट खोकर इसे हासिल कर दिया. इसके साथ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 15, 2019 8:14 PM

ब्रिस्टल : जानी बेयरस्‍टो के शतक की मदद से इंग्लैंड ने मंगलवार को यहां बड़े स्कोर वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराया. इंग्लैंड के सामने 359 रन का लक्ष्य था और उसने बेयरस्‍टो के 128 रन की मदद से चार विकेट खोकर इसे हासिल कर दिया. इसके साथ ही उसने दिखाया कि उसकी टीम बड़ा लक्ष्य भी हासिल कर सकती है. इंग्लैंड अमूमन पहले बल्लेबाजी करना पसंद करता है लेकिन विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम को लक्ष्य का पीछा करने का अनुभव दिलाने के लिये पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया.

बेयरस्‍टो ने जैसन रॉय (76) के साथ पहले विकेट के लिये 159 रन की साझेदारी की. इन दोनों के अलावा जो रूट 43, मोईन अली ने नाबाद 46, बेन स्टोक्स ने 37 और मोर्गन ने नाबाद 17 रन बनाये जिससे इंग्लैंड ने 31 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया. इस जीत से इंग्लैंड ने पांच मैचों की शृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली है.

इससे पहले पाकिस्तान ने इमाम उल हक (151) के करियर के सर्वोच्च स्कोर की मदद से नौ विकेट पर 358 रन बनाये थे. उनके अलावा आसिफ अली (52) की 50 रन तक पहुंचे थे. इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 67 रन देकर चार विकेट लिये.

Next Article

Exit mobile version