बांग्लादेश के वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा की आम चुनाव में भारी जीत

ढाका : बांग्लादेश के वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 11वें आम चुनाव में भारी जीत दर्ज की और वह सांसद बने देश के पहले सक्रिय क्रिकेटर बन गये. नरेल टू संसदीय क्षेत्र से अवामी लीग के उम्मीदवार मुर्तजा को 274, 418 वोट मिले, जबकि जतिया ओकिया फ्रंट गठजोड़ के उम्मीदवार फरीदुज्जमान फरहद को 8006 वोट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 31, 2018 7:06 PM

ढाका : बांग्लादेश के वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 11वें आम चुनाव में भारी जीत दर्ज की और वह सांसद बने देश के पहले सक्रिय क्रिकेटर बन गये.

नरेल टू संसदीय क्षेत्र से अवामी लीग के उम्मीदवार मुर्तजा को 274, 418 वोट मिले, जबकि जतिया ओकिया फ्रंट गठजोड़ के उम्मीदवार फरीदुज्जमान फरहद को 8006 वोट पड़े.

इसे भी पढ़ें…

कोहली और रबादा के लिए उपल्रिब्‍धयों से भरा रहा साल 2018, रैंकिंग में शीर्ष पर छाये रहे

मुर्तजा को 96 प्रतिशत से अधिक वोट मिले. वह नईमुर रहमान दुरजाय के बाद सांसद बनने वाले दूसरे क्रिकेट कप्तान हो गए लेकिन सक्रिय क्रिकेटर पहले हैं.

इसे भी पढ़ें…

रोहित शर्मा ने बीच में ही छोड़ा ऑस्‍ट्रेलिया दौरा, लौटे स्वदेश – नहीं खेलेंगे सिडनी टेस्ट

भारत से हार के बाद स्टीव वॉ और पोंटिंग ने फिंच को हटाने की मांग की

Next Article

Exit mobile version