भारत में 23 से 30 नवंबर के बीच होगा आईसीसी बधिर टी20 विश्व कप

नयी दिल्ली : भारत इस साल 23 से 30 नवंबर के बीच आईसीसी बधिर टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा. आयोजकों ने गुरुवार को यह घोषणा की. इस आठ दिवसीय टूर्नामेंट में आठ देश भाग लेंगे जिनमें मेजबान भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका आदि शामिल हैं.... आठ टीमों को दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 4:04 PM

नयी दिल्ली : भारत इस साल 23 से 30 नवंबर के बीच आईसीसी बधिर टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा. आयोजकों ने गुरुवार को यह घोषणा की. इस आठ दिवसीय टूर्नामेंट में आठ देश भाग लेंगे जिनमें मेजबान भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका आदि शामिल हैं.

आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. प्रत्येक टीम ग्रुप चरण में तीन-तीन मैच खेलेगी. प्रत्येक गुप से शीर्ष पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी.