हस्सी की भारतीय गेंदबाजों को सलाह, एशिया कप में फखर के सामने गेंद की रफ्तार कम रखें
मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हस्सी ने भारतीय गेंदबाजों को सलाह दी है कि 19 सितंबर से दुबई में शुरू हो रहे एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के आक्रामक सलामी बल्लेबाज फखर जमां के सामने गेंद की गति को कम रखें.... शानदार फार्म में चल रहे फखर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो […]
मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हस्सी ने भारतीय गेंदबाजों को सलाह दी है कि 19 सितंबर से दुबई में शुरू हो रहे एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के आक्रामक सलामी बल्लेबाज फखर जमां के सामने गेंद की गति को कम रखें.
शानदार फार्म में चल रहे फखर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में 156 गेंद पर 210 रन बनाये और वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले वह पाकिस्तान के पहले तथा दुनिया के छठे बल्लेबाज बने. वनडे में सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने का विवियन रिचडर्स का रिकार्ड भी उन्होंने तोड़ा.
इसे भी पढ़ें…
फिर दिखेगी सहवाग-गंभीर की विस्फोटक जोड़ी, विवाद कायम
हस्सी ने कहा , फखर के सामने अच्छी लाइन और लैंग्थ रखनी होगी. अनुशासित गेंदबाजी करके उसे शुरूआत में ही जोखिम लेने पर मजबूर करना होगा. उन्होंने कहा , उसके सामने गेंद की गति कम रखने का फायदा मिलेगा. फखर ने पिछले साल भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में शतक जमाया था.
हस्सी ने कहा , फखर शानदार फार्म में है और भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में उसका शतक कौन भूल सकता है. वह तेजी से रन बनाता है और गेंदबाजों पर दबाव बनाता है. उन्होंने कहा कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान प्रबल दावेदार होंगे लेकिन अफगानिस्तान भी उलटफेर कर सकता है.
इसे भी पढ़ें…
