#MothersDay : मदर्स डे पर मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन ने याद किया अपनी मां को, किया ऐसा ट्वीट

मुंबई : पूरे विश्व में आज मदर्स डे मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर लोग अपनी मां के साथ सेल्‍फी तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और आशीर्वाद ले रहे हैं.... शास्‍त्रों में भी मां के बारे में कहा गया है, ‘कुपुत्रो जायेत क्वचिदपि कुमाता न भवति’. अर्थात- पुत्र कुपुत्र हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2018 5:24 PM

मुंबई : पूरे विश्व में आज मदर्स डे मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर लोग अपनी मां के साथ सेल्‍फी तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और आशीर्वाद ले रहे हैं.

शास्‍त्रों में भी मां के बारे में कहा गया है, ‘कुपुत्रो जायेत क्वचिदपि कुमाता न भवति’. अर्थात- पुत्र कुपुत्र हो सकता है लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती है.

बहरहाल मदर्स डे पर सोशल मीडिया में अनेकों पोस्‍ट लिखे जा रहे हैं और तसवीरें शेयर की जा रही हैं, लेकिन उसमें खास है क्रिकेट के ‘भगवान’ और भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर का ट्वीट. सचिन ने अपनी मां की तसवीर के साथ पोस्‍ट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्‍होंने अपनी मां की तसवीर शेयर करते हुए लिखा, वह, वह है जो दूसरों का स्थान ले सकती है, लेकिन उसकी जगह कोई और नहीं ले सकता है.

सचिन के अलावा ‘टर्बनेटर’ हरभजन सिंह ने भी मां की तसवीर शेयर की और लिखा, मां के प्रेम की तरह कुछ भी नहीं है, हमें सभी शक्तियां और सफलता के लिए समर्थन देती है. भज्‍जी ने लिखा, धन्‍यवाद मां, मेरे लिये खंभे बनने के लिए. हरभजन सिंह ने अपनी पत्नी गीता बसरा को भी धन्‍यवाद कहा, एक अच्‍छी पत्नी और मां बनने के लिए.