धौनी 36 के, पांड्‌या 24 के, लेकिन देखें 100 मीटर रेस में किसने दी किसको पटखनी

मोहाली : धौनी अब 36 के हो गये हैं, लेकिन उन्हें फिटनेस में अभी भी टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी मात नहीं दे पाते हैं. कल के अभ्यास सत्र में जब धौनी और हार्दिक पांड्‌या ने सौ मीटर की दौड़ लगायी, तो पांड्‌या धौनी से पिछड़ गये. बीसीसीआई के आफिशियल एकाउंट से इस वीडियो को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 5:27 PM


मोहाली :
धौनी अब 36 के हो गये हैं, लेकिन उन्हें फिटनेस में अभी भी टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी मात नहीं दे पाते हैं. कल के अभ्यास सत्र में जब धौनी और हार्दिक पांड्‌या ने सौ मीटर की दौड़ लगायी, तो पांड्‌या धौनी से पिछड़ गये. बीसीसीआई के आफिशियल एकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें धौनी, पांड्‌या को मात देते नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि जब से धौनी ने कप्तानी छोड़ी है और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, उनके फिटनेस पर सवाल उठते रहे हैं. बावजूद इसके धौनी ने हमेशा अपनी फिटनेस साबित की है. ‘रनिंग बिटविन द विकेट’ में तो उनका कोई सानी ही नहीं है, वहीं विकेट के पीछे तो वे शानदार प्रदर्शन करते ही हैं, हम अभी तक उनके उस रन आउट को नहीं भूले हैं जिसमें वे बिजली की तेजी के साथ विकेट तक पहुंचे थे और बैट्‌समैन को चलता किया था. उस वक्त यह कहा जा रहा था कि धौनी तो बोल्ट से भी तेज दौड़े.