#ChampionsTrophy2017 : पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 19 से हराया, भारत से हार के बाद मिली थोड़ी राहत
बर्मिंघम : पाकिस्तान ने आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में करो या मरो के मुकाबले में बुधवार को दुनिया की नंबर एक वनडे टीम दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हरा दिया. वर्षा बाधित मैच में फैसला डकवर्थ लुईस विधि से लिया गया और पाक टीम को पहली जीत नसीब हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम […]
बर्मिंघम : पाकिस्तान ने आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में करो या मरो के मुकाबले में बुधवार को दुनिया की नंबर एक वनडे टीम दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हरा दिया. वर्षा बाधित मैच में फैसला डकवर्थ लुईस विधि से लिया गया और पाक टीम को पहली जीत नसीब हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम को पाक टीम ने आठ विकेट पर 219 रन पर रोक दिया. इसके बाद जवाब में पाकिस्तानी टीम का मैच केवल 27 ओवर तक ही हो पाया. जिसमें पाक टीम ने तीन विकेट खोकर 119 रन बना लिये थे, जिसके बाद बारिश के कारण मैच रोक दी गयी और फिर डीएल से फैसला लिया गया जो पाकिस्तान के हित में गया.
पाकिस्तान की ओर से अजहर अली (9), फकहर जमां (31), बाबर आज़म नॉटआउट (31), मोहम्मद हफीज (26) और शोएब मलिक ने नॉटआउट 16 रन की पारी खेली. इससे पहले भारत से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बुधवार को बेहतरीन प्रदर्शन किया. दक्षिण अफ्रीका ने धीमे विकेट पर टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया. स्पिनरों ने दक्षिण अफ्रीका के तीन शुरुआती विकेट जल्दी ले लिए जिसके बाद तेज गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. डेविड मिलर (नाबाद 75) और क्रिस मौरिस (28) अगर सातवें विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी नहीं करते, तो दक्षिण अफ्रीका 200 रन तक भी नहीं पहुंच पाता.
