IPL Auction में इकलौता एसोसिएट खिलाड़ी, कौन हैं मलेशिया के ऑलराउंडर वीरनदीप सिंह

IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की मिनी नीलामी का दिन नजदीक आ रहा है और इस नीलामी में एक नाम पर बड़ी चर्चा हो रही है. वह नाम मलेशिया के ऑलराउंडर वीरनदीप सिंह का है. वीरनदीप किसी एसोसिएट देश के खिलाड़ी के तौर पर पहली बार आईपीएल नीलामी में शामिल हो रहे हैं. वह मलेशिया के सबसे कम उम्र के कप्तान हैं और उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये है.

By AmleshNandan Sinha | December 10, 2025 5:34 PM

IPL Auction: मलेशिया के ऑलराउंडर बल्लेबाज वीरनदीप सिंह ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. उन्हें आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी के लिए चुना गया है. इस साल किसी भी एसोसिएट देश के खिलाड़ी के लिए यह पहली बार है, जब वहां के खिलाड़ी को नीमाली में शामिल किया जा रहा है. 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर लिस्टेड वीरनदीप के पास सिर्फ नयापन ही नहीं है, बल्कि वर्षों का लगातार शानदार प्रदर्शन और बढ़ती प्रतिष्ठा भी है, जो अब उस वैश्विक मंच के अनुरूप है जिस पर वह कदम रख रहे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वीरनदीप सिंह को कौन सी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करती है. only associate player in IPL auction who is Malaysian all-rounder Virandeep Singh

कौन हैं वीरनदीप सिंह

वीरनदीप सिंह मलेशिया के सबसे कुशल युवा क्रिकेटरों में से एक बन गए हैं, एक सच्चे ऑलराउंडर जो अब राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते हैं. 23 मार्च, 1999 को कुआलालंपुर में जन्मे वीरनदीप सिंह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, धीमी गति से बाएं हाथ से ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते हैं. उनमें एक शांत आत्मविश्वास है जो उनके मलेशियाई पालन-पोषण और भारतीय मूल दोनों से विकसित हुआ है. क्रिकेट ने उन्हें बचपन में ही अपनी ओर आकर्षित कर लिया था. उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और दस साल की उम्र तक वे रॉयल सेलांगोर क्लब में प्रशिक्षण लेने लगे थे. वहां से उनकी तरक्की बहुत तेजी से हुई.

राष्ट्रीय टीम में कब मिली जगह

13 साल की उम्र में मलेशिया अंडर-16, 14 साल की उम्र में अंडर-19 टीम में शामिल हुए और फिर 15 साल की उम्र में इतिहास रच दिया, जब वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. उन्होंने थाईलैंड के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और कुछ साल बाद, महज 20 साल और 190 दिन की उम्र में, वे टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष क्रिकेटर बन गए.

इस मामले में कोहली से भी आगे

वीरनदीप सिंह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3,000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने. टी20 इंटरनेशनल मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने का वैश्विक रिकॉर्ड भी उनके नाम है, जो 22 है. उन्होंने सिकंदर रजा और विराट कोहली जैसे सितारों को पीछे छोड़ दिया है. 2025 के अंत तक, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके कुल रन 37.53 के औसत से 3,115 थे, जिससे वे मलेशिया के अब तक के टॉप रन-स्कोरर बन गए. उनका उच्चतम स्कोर 2023 में इंडोनेशिया के खिलाफ नाबाद 116 रन है. गेंदबाजी में, उनके नाम 108 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं, जिसमें 2024 में मंगोलिया के खिलाफ 5.72 की किफायती इकॉनमी रेट से 5 रन देकर 4 विकेट लेना भी शामिल है.

फ्रैंचाइजी क्रिकेट में वीरनदीप

वीरनदीप ने नेपाल में चितवन टाइगर्स के लिए खेला है, ग्लोबल टी20 कनाडा में सरे जगुआर्स और आईएलटी20 में शारजाह वॉरियर्स के साथ करार किया है और अब उन्होंने आईपीएल 2026 की नीलामी में अपनी दावेदारी पेश की है. वह अंतिम शॉर्टलिस्ट में शामिल होने वाले वह एकमात्र एसोसिएट-नेशन खिलाड़ी हैं, जिनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. सिंह के लिए आईपीएल केवल एक सपना नहीं है, वह इसे मलेशियाई क्रिकेट को व्यापक स्तर पर पहचान दिलाने के अवसर के रूप में देखते हैं. यह दर्शाता है कि सहयोगी देशों की प्रतिभाएं उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

खुद को साबित करना होगा ये… रोहित-कोहली के 2027 वर्ल्ड कप खेलने पर अश्विन का बड़ा बयान, देखें Video

Video: लंदन के लिए रवाना हुए विराट कोहली, भारत ने साउथ अफ्रीका को वनडे में दी शिकस्त