Asian Shooting Championship: अनंतजीत सिंह नरूका ने जीता गोल्ड, मनु भाकर ने दिलाया कांस्य
Asian Shooting Championship: कजाखस्तान में एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत की बड़ी सफलता, अनंतजीत सिंह नरूका ने पुरुष स्कीट में गोल्ड जीता, जबकि सौरभ-सुरूचि की जोड़ी और मनु भाकर ने कांस्य पदक अपने नाम किए.
Asian Shooting Championship: कजाखस्तान के शिमकेंट में जारी एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के अनंतजीत सिंह नरूका ने पुरुष स्कीट फाइनल में कुवैत के दिग्गज शूटर और एशियाई खेलों के पूर्व चैंपियन मंसूर अल रशीदी को हराकर अपना पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीता. वहीं, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सौरभ चौधरी और सुरूचि इंदर सिंह की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल कर भारत की झोली में एक और मेडल डाला. इसके अलावा मनु भाकर भी महिला वर्ग में कांस्य पदक जीत चुकी हैं, जिससे भारत का प्रदर्शन और भी दमदार दिख रहा है.
नरूका ने पूर्व चैंपियन को हराकर रचा इतिहास
पुरुष स्कीट फाइनल में भारतीय शूटर अनंतजीत सिंह नरूका ने बेहद रोमांचक मुकाबले में कुवैत के मंसूर अल रशीदी को मात देकर एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड पर कब्जा किया. नरूका ने फाइनल में 57-56 से जीत दर्ज की. क्वालीफिकेशन दौर में नरूका 119 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि अल रशीदी तीसरे स्थान पर थे. इस जीत के साथ नरूका का यह इस चैंपियनशिप में पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक है, जबकि कुल मिलाकर उनका यह पांचवां महाद्वीपीय पदक है. एशियाई खेलों में रजत पदक जीत चुके नरूका के इस प्रदर्शन ने भारत की उम्मीदों को और भी मजबूत कर दिया है और यह गोल्ड उनके करियर की बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जा रहा है.
सौरभ और सुरूचि की जोड़ी ने जीता कांस्य
भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी और सुरूचि इंदर सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में शानदार खेल दिखाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे की जोड़ी लियू हेंग यू और सियेह सियांग को 17-9 से हराकर जीत दर्ज की. क्वालीफिकेशन दौर में यह भारतीय जोड़ी पांचवें स्थान पर रही थी और उनका कुल स्कोर 758 अंक था. हालांकि, निर्णायक मुकाबले में उन्होंने अपने खेल का स्तर ऊँचा करते हुए जीत हासिल की. इस इवेंट का गोल्ड चीन ने दक्षिण कोरिया को 16-12 से हराकर जीता.
मनु भाकर ने भी दिलाया पदक
इससे पहले भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया था. लगातार कई इवेंट्स में भारतीय शूटरों का शानदार प्रदर्शन यह साबित कर रहा है कि भारत एशियाई स्तर पर अब एक बड़ी ताकत बन चुका है. शिमकेंट में जारी यह चैंपियनशिप भारतीय निशानेबाजों के लिए बेहद खास साबित हो रही है. नरूका का ऐतिहासिक गोल्ड और अन्य खिलाड़ियों की उपलब्धियाँ भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2028 की तैयारियों के लिहाज से भी अहम मानी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें-
गजब का कारनामा! 2 गेंद में ली हैट्रिक, ये खिलाड़ी फिर भी नहीं खेल सका इंटरनेशनल मैच
जगह पाने के हकदार… एशिया कप में श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर उथप्पा ने उठाए सवाल
