अभिनव बिंद्रा ने की संन्‍यास की घोषणा

इंचियोन : ओलम्पिक चैम्पियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने यह ट्वीट करके सनसनी फैला दी कि पेशेवर निशानेबाजी में कल उनका अन्तिम दिन होगा. बिंद्रा को कल एशियाई खेलों में अपनी दस मीटर की एअर राइफल स्पर्धा में उतरना है. उन्होंने कहा कि भले ही उनका परिचय पत्र ‘पूर्ण’ है लेकिन वह आखिरी बार रियो ओलंपिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2014 10:37 PM

इंचियोन : ओलम्पिक चैम्पियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने यह ट्वीट करके सनसनी फैला दी कि पेशेवर निशानेबाजी में कल उनका अन्तिम दिन होगा. बिंद्रा को कल एशियाई खेलों में अपनी दस मीटर की एअर राइफल स्पर्धा में उतरना है. उन्होंने कहा कि भले ही उनका परिचय पत्र ‘पूर्ण’ है लेकिन वह आखिरी बार रियो ओलंपिक खेल 2016 में जगह बनाने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे.

बीजिंग ओलंपिक 2008 के स्वर्ण पदक विजेता ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘कल मेरे पेशेवर निशानेबाजी जीवन का समापन हो जाएगा. मैं हालांकि निशानेबाजी जारी रखूंगा. मैं सप्ताह में दो बार अभ्यास करुंगा और शौकिया निशानेबाज के तौर पर प्रतियोगिताओं में भाग लूंगा.’ उन्होंने कहा, और हां, मैं रियो में पहुंचने के लिये अब भी कोशिश करुंगा. मेरा बायोडाटा संपूर्ण है लेकिन उम्मीद है कि इसमें कुछ और उपलब्धियां जुडेंगी. बिंद्रा कल दस मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करेंगे. चार साल पहले ग्वांग्झू में उन्होंने इस स्पर्धा में रजत पदक जीता था.