Surya Dosh Upay: कुंडली में कमजोर सूर्य बन सकता है नौकरी और स्वास्थ्य के लिए बड़ी मुसीबत, रविवार को करें ये 4 उपाय मिलेगा आराम

Surya Dosh Upay: कुंडली में सूर्य ग्रह दोष होने से जातक के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं, नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और मानसिक तनाव बना रहता है. यहां कुछ ज्योतिषीय उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से ग्रह दोष का प्रभाव कम हो सकता है.

By Neha Kumari | January 11, 2026 9:37 AM

Surya Dosh Upay: हिंदू धर्म में सूर्यदेव को जीवन का आधार माना जाता है. सूर्यदेव ऊर्जा, शक्ति, तेज और प्रकाश के कारक हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है, तब कार्य, स्वास्थ्य, करियर, व्यक्तित्व और व्यापार पर शुभ प्रभाव पड़ता है. वहीं, जब कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होती है, तो हर कार्य में बाधाएं आती हैं, नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है, तो ऐसे में कुछ ज्योतिषीय उपाय करना आवश्यक माना जाता है. आइए जानते हैं कुंडली में सूर्यदेव की स्थिति को मजबूत करने के लिए कौन-से उपाय लाभकारी माने गए हैं.

सूर्य दोष निवारण उपाय

रविवार को दें सूर्यदेव को अर्घ्य

हिंदू धर्म में रविवार सूर्यदेव को समर्पित माना गया है. इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर सूर्यदेव को अर्घ्य देना अत्यंत शुभ माना जाता है. अर्घ्य देने के लिए तांबे के लोटे में जल, फूल, दूर्वा और अक्षत डालें तथा सूर्यदेव के मंत्रों का जाप करते हुए जल अर्पित करें. कहा जाता है कि इससे भगवान सूर्य प्रसन्न होते हैं और सूर्य दोष का प्रभाव कम होता है.

दान करें ये खास चीजें

ग्रह दोष से राहत पाने के लिए रविवार के दिन दान करना श्रेष्ठ माना जाता है. इस दिन जरूरतमंदों को वस्त्र, गुड़ और अनाज का दान करना शुभ होता है.

सूर्यदेव को अर्पित करें ये खास वस्तुएं

रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा करें और उन्हें लाल रंग के वस्त्र, चना दाल और गुड़ अर्पित करें. माना जाता है कि इससे सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं. साथ ही कुंडली में सूर्य की स्थिति भी मजबूत होती है.

पहनें पीले रंग के वस्त्र और व्यंजन 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रविवार के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनना और पीले रंग के व्यंजनों का सेवन करना सूर्य ग्रह दोष से पीड़ित लोगों के लिए लाभकारी माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Surya Grah Upay: सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए करें ये उपाय

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.