Nautapa 2024 Upay: नौतपा में सूर्य देव को करें ये पांच चीजें अर्पित, जीवन की दुख दरिद्रता होगी दूर

Nautapa 2024 Upay: नौतपा में सूर्य भगवान पूजा करनी चाहिए. नौतपे के नौ दिनों में सूर्य देव को पांच चीजें अर्पित की जाएं तो जीवन की दुख दरिद्रता दूर हो सकती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नौतपे में कुछ उपाय करने पर जीवन की दुख दरिद्रता दूर हो जाती है.

By Radheshyam Kushwaha | May 26, 2024 11:05 AM

Nautapa 2024 Upay : हर गर्मी के सीजन में 9 दिन तक भीषण गर्मी पड़ती है इस दौरान पूरे 9 दिन सूर्य की किरणें बहुत तीखी होती हैं. इस साल नौतपे की शुरुआत 25 मई से हो गई है, जिसका समापन 2 जून को होगा. सनातन धर्म में नौतपे का धार्मिक महत्व भी बताया गया है. इस समय आसानी से सूर्य देव प्रसन्न हो जाते हैं. नौतपे के नौ दिनों में सूर्य देव को पांच चीजें अर्पित की जाएं तो जीवन की दुख दरिद्रता दूर हो सकती है. तो आइये ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि नौतपा में सूर्य देव को क्या क्या अर्पित करना चाहिए-

  1. नारियल पानी
    वैदिक ज्योतिष के अनुसार, अगर नौतपे में सूर्य भगवान को नारियल का पानी चढ़ाया जाए तो कुंडली में मौजूद ग्रह दोष का प्रभाव कम होने लगता है और व्यापार में तरक्की होती है. साधक को मान सम्मान की प्राप्ति होती है और जीवन में धन-धान्य की कभी कमी नहीं आती.
  2. काला तिल
    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नौतपे में सूर्य देव को काले तिल अर्पित करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और अकाल मृत्यु का योग टल सकता है.

Also Read: सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के लिए नौतपा में करें ज्योतिषीय उपाय

  1. जौ के उपाय
    वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि नौतपे के दौरान सूर्य देव को जौ अर्पित करने से कुंडली में कमजोर सूर्य की स्थिति मजबूत होती है, मान सम्मान में बढ़ोत्तरी होती है और लंबे समय से रुके काम पूरे होने लगते हैं.
  2. गुड़ के उपाय
    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति रोग दोष से पीड़ित है और दुख दरिद्रता से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो नौतपा के दौरान उन्हें सूर्य देव को गुड़ अर्पित करना चाहिए. इससे घर में सुख समृद्धि का आगमन होता है.
  3. केसर और दूध
    वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि नौतपा के दौरान जो व्यक्ति सूर्य देव को केसर और दूध अर्पित करता है उसका मान सम्मान बढ़ता है और उसे शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

Next Article

Exit mobile version