Shiv Mahapuran Remedies: शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से क्यों होती है मां लक्ष्मी की कृपा? शिवमहापुराण का चमत्कारी रहस्य

Shiv Mahapuran Remedies: क्या आप जानते हैं कि शिवलिंग पर अखंडित चावल चढ़ाने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है? शिवमहापुराण में बताए गए इन उपायों से धन, सुख और समृद्धि बढ़ती है.

By Shaurya Punj | January 12, 2026 8:03 AM

Shiv Mahapuran Remedies: सनातन धर्म में भगवान शिव को भोलेनाथ कहा गया है, जो अपने भक्तों की सच्ची श्रद्धा से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. शास्त्रों में शिव पूजा के अनेक ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनसे न केवल मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है. इन्हीं में से एक विशेष उपाय है शिवलिंग पर अखंडित चावल अर्पित करना.

शिवलिंग पर चावल अर्पित करने का महत्व

मान्यता है कि महादेवी को चावल अर्पित करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. हालांकि इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि चावल अखंडित, स्वच्छ और बिना टूटे हुए हों. विधिपूर्वक इन चावलों को शिवलिंग पर अर्पित करने से भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और घर में धन, समृद्धि और वैभव का वास होता है.

शिवमहापुराण में वर्णित उपाय

शिवमहापुराण के अनुसार, स्वयं ब्रह्मा जी ने बताया है कि जो भक्त मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, उन्हें शिवलिंग पर कमल का फूल, बेलपत्र और शंखपुष्प अर्पित कर भगवान शिव का पूजन करना चाहिए. यह पूजन यदि रुद्रप्रधान रूप से किया जाए तो इसका प्रभाव और भी बढ़ जाता है.

शिवलिंग पर वस्त्र अर्पण का फल

शास्त्रों में शिवलिंग पर वस्त्र अर्पित करने का भी विशेष महत्व बताया गया है. इससे जीवन में सम्मान, ऐश्वर्य और स्थिरता आती है. पूजन के दौरान गंध, पुष्प, धूप और दीप अर्पित करना अनिवार्य माना गया है, क्योंकि इनके बिना की गई पूजा अधूरी मानी जाती है.

ये भी पढ़ें: संतान प्राप्ति में आ रही रुकावट? सोमवार को शिव जी का यह उपाय बदल सकता है आपका भाग्य

तिल और जौ से शिव पूजन के लाभ

यदि कोई भक्त एक लाख तिल से भगवान शिव का पूजन करता है, तो उसके जीवन के सभी दुख, क्लेश और नकारात्मकता का नाश हो जाता है. वहीं, जौ के दानों को शिवलिंग पर अर्पित करने से स्वर्गीय सुख और पुण्य की प्राप्ति होती है. इस प्रकार शिवलिंग पर चावल, पुष्प, तिल और जौ अर्पित करने के उपाय न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि जीवन में सुख, समृद्धि और शांति प्रदान करने वाले भी हैं.