Sarvkaarya Siddhidaayak Hanuman Mantra: आज मंगलवार को करें हनुमान जी के सर्वसिद्धिदायक मंत्र का जाप, बाधाएं हो सकती हैं दूर

Sarvkaarya Siddhidaayak Hanuman Mantra: आज मंगलवार का दिन हनुमान जी की आराधना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसे में उनके सर्वसिद्धिदायक मंत्र का जाप करने से जीवन की बाधाएँ दूर होती हैं और मनुष्य को आत्मविश्वास, शक्ति व सफलता प्राप्त होती है. श्रद्धा और नियम से किया गया यह जाप हर कार्य में सिद्धि प्रदान करता है.

By Shaurya Punj | November 18, 2025 8:11 AM

Sarvkaarya Siddhidaayak Hanuman Mantra: आज मंगलवार का दिन हनुमानजी को समर्पित है. इस दिन बजरंग बली की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ती होती है. इस दिन हनुमान जी के मंत्रों का जाप किया जाता है, उनमें से ही एक है हनुमान जी का सर्वसिद्धिदायक मंत्र. श्री हनुमान जी का सर्वसिद्धिदायक मंत्र अत्यंत प्रभावशाली और शुभ माना जाता है. यह मंत्र जीवन के हर प्रकार के कार्य—चाहे वह नौकरी हो, कारोबार, घर-परिवार, शिक्षा या कोई विशेष इच्छा—उनकी सिद्धि के लिए जपा जाता है. माना जाता है कि नियमित श्रद्धा और विश्वास के साथ इस मंत्र का जाप करने से बाधाएँ दूर होती हैं, आत्मविश्वास बढ़ता है और कार्य सिद्धि का मार्ग खुलता है.

मंत्र जाप से पहले आवश्यक तैयारी

मंत्र सिद्ध करने के लिए सबसे पहले हनुमान जी के मंदिर में जाएँ. वहाँ पंचोपचार विधि से हनुमान जी की पूजा करें—गंध, अक्षत, पुष्प, धूप और दीप से पूजा संपन्न की जाती है. इसके बाद शुद्ध घृत का दीपक जलाएँ और भीगे हुए चने की दाल तथा गुड़ का प्रसाद अर्पित करें. यह प्रसाद हनुमान जी का अत्यंत प्रिय माना जाता है और पूजा को पूर्णता प्रदान करता है.

मंत्र जाप की विधि

पूजा के बाद नीचे दिए गए सर्वसिद्धिदायक हनुमान मंत्र का जाप शुरू करें:

“ॐ नमो हनुमते सर्वग्रहान् भूत भविष्यद्- वर्तमानान् दूरस्थ समीपस्यान् छिंधि छिंधि भिंधि भिंधि सर्वकाल दुष्ट बुद्धानुच्चाट्योच्चाट्य परबलान् क्षोभय क्षोभय मम सर्वकार्याणि साधय साधय .
ॐ नमो हनुमते ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं फट्.
देहि ॐ शिव सिद्धि ॐ . ह्रां ॐ ह्रीं ॐ ह्रूं ॐ ह्रः स्वाहा.”

इस मंत्र का एक माला प्रतिदिन 11 दिनों तक जाप करें. जाप के दौरान मन को शांत रखें और अपनी इच्छा का स्पष्ट संकल्प मन में धारण करें. 11वें दिन जाप पूरा होने के बाद दशमांश हवन करें—अर्थात जितना मंत्र जाप किया है, उसका दसवाँ भाग हवन में आहुति के रूप में दें.

ये भी पढ़ें:  हनुमान चालीसा के खास चौपाइयों का पाठ करें, दूर होंगी जीवन की कई परेशानियां

मंत्र से प्राप्त होने वाले लाभ

इस मंत्र का नियमित जाप जीवन में ऊर्जा, साहस और सकारात्मकता लाता है. ग्रह बाधाएँ शांत होती हैं, नकारात्मक शक्तियाँ दूर रहती हैं और मनोबल बढ़ता है. व्यक्ति अपने कार्यों में सफलता पाता है और भय से मुक्ति मिलती है. हनुमान जी की कृपा से जीवन में नई राहें खुलती हैं और रुके हुए कार्य भी सरलता से पूर्ण होते हैं.

.. श्री हनुमते नमः ..
.. जय जय श्री राम ..