Numerology: 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोग क्यों होते हैं सबसे अलग?

Numerology: अगर आपका जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस लेख के माध्यम से हम इन तारीखों को जन्मे जातकों के जीवन से जुड़ी खास बातें, जैसे-स्वभाव, रिश्ते और करियर के बारे में जानेंगे.

Numerology: अक्सर लोग अपनी जन्मतिथि को केवल एक तारीख या अंक मानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही अंक आपके जीवन की दिशा को प्रभावित करता है? अंकशास्त्र के अनुसार, जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर मूलांक निकाला जाता है. यह मूलांक 1 से लेकर 9 तक होता है. हर मूलांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है, जो व्यक्ति के स्वभाव, व्यवहार, सोच, फैसलों, करियर और रिश्तों पर गहरा प्रभाव डालता है.आज इस लेख में हम 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोगों के बारे में बात करेंगे और उनके जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को जानेंगे.

7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 होता है. इस मूलांक पर केतु ग्रह का प्रभाव माना जाता है. केतु ग्रह अध्यात्म, मोक्ष, वैराग्य, रहस्य और तंत्र-मंत्र का कारक होता है.

मूलांक 7 के लोगों का स्वभाव

मूलांक 7 के जातक स्वभाव से बेहद जिज्ञासु, गंभीर, गहरी सोच वाले और आध्यात्मिक होते हैं. इन्हें नई-नई चीजें करना और सीखना बेहद पसंद होता है. ये लोग एक जगह शांत नहीं बैठ पाते और इन्हें नई-नई जगहों पर घूमना अच्छा लगता है.

लव लाइफ

मूलांक 7 के लोग अपने रिश्तों में बेहद ईमानदार साथी साबित होते हैं. ये अपने पार्टनर का बहुत सम्मान करते हैं और उनकी भावनाओं को समझने की पूरी कोशिश करते हैं. ये अपने पार्टनर की बातें ध्यान से सुनते हैं और रिश्ते से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले कई बार सोचते हैं.

हालांकि, ये लोग अपनी दिल की बातें जल्दी व्यक्त नहीं कर पाते. भावनाओं को खुलकर जाहिर न कर पाने की वजह से कई बार इनके और इनके पार्टनर के बीच मन-मुटाव भी हो सकता है.

करियर

मूलांक 7 के जातक आमतौर पर रिसर्च, विज्ञान, अध्यात्म, ज्योतिष, लेखन, तकनीकी क्षेत्र, मनोविज्ञान, चिकित्सा और कंसल्टेंसी जैसे क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

मूलांक 7 की कमजोरियां

  • ये लोग छोटी-छोटी बातों पर भी बहुत ज्यादा सोचते हैं, जिससे निर्णय लेने में देरी हो जाती है.
  • कई बार ये खुद को लोगों से दूर कर लेते हैं, जिससे इन्हें अकेलापन महसूस होता है.
  • इनका मूड जल्दी बदलता है, जिससे दूसरों को इन्हें समझना मुश्किल हो जाता है.
  • ये लोग हर बात को गहराई से जांचते हैं, जिससे कई बार बेवजह शक करने लगते हैं.

शुभ अंक: 7, 16, 25, 34
शुभ रंग: हल्का पीला, सफेद, हरा

यह भी पढ़ें-Numerology : गाड़ी का रंग भी बदल सकता हैं आपकी किस्मत, जानिए आपके लिए कौन सा कलर होगा बेस्ट

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Neha Kumari

प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >