Ram Navami 2024: तमाम दुख-संकट और क्लेश दूर करने के लिए राम नवमी पर करें राशि अनुसार इन मंत्रों का जप

Ram Navami 2024: राम नवमी को सिद्धदात्री माता की पूजा की जाती है, इसी दिन से नवरात्रि का समापन होता है. इसके साथ ही राम नवमी का पावन पर्व चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाते हैं. राम नवमी को राम जयंती भी कहते हैं क्योंकि त्रेतायुग में चैत्र शुक्ल नवमी को प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था.

By Radheshyam Kushwaha | April 15, 2024 5:32 PM

Ram Navami 2024: राम नवमी तिथि बहुत ही शुभ मुहूर्त के रूप में मानी जाती है. इस दिन धन वृद्धि दुख-संकट और क्लेश दूर करने के लिए कुछ अचूक उपाय करना बेहद असरदार माना जाता है. वहीं राम नवमी का दिन कोई भी नया काम करने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. ज्योति शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर में काफी समय आर्थिक संकट चल रहा है तो राम नवमी के दिन से रोजाना अपने घर की रसोई में कपूर और लौंग जलाकर उसका धुंआ करें. ऐसा करने पर मां लक्ष्‍मी की कृपा से आर्थिक कष्‍ट दूर हो जाएंगे.

कब है रामनवमी

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 16 अप्रैल, मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 23 मिनट से प्रारंभ हो रही है, जो 17 अप्रैल को दोपहर 3 बजकर 15 मिनट तक पर समाप्त हो रही है. उदया तिथि के हिसाब से रामनवमी 17 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को है, इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अवतरण हुआ है. हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर भगवान श्रीराम का जनमोत्स्व मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान श्रीराम की पूजा करने वाले साधक कर्मवान, शीलवान, गुणवान, क्षमावान, दयावान, धर्मवान और आदर्शवादी होते हैं. भगवान श्रीराम की कृपा से साधक के जीवन में व्याप्त सभी दुख, संकट और क्लेश दूर हो जाते हैं. राम नवमी के दिन विधि-विधान से अपने आराध्य की पूजा के साथ राशि अनुसार मंत्र जप करें.

Also Read: Saptahik Rashifal 14 to 20 April 2024: यह सप्ताह इन 5 राशि वालों के लिए रहेगा कष्टकारी, पढ़ें वीकली राशिफल

राशिनुसार करें रामनवमी पर इन मंत्रों का जप

मेष राशि के लोग राम नवमी के दिन स्नान कर ‘ॐ परमात्मने नम:’ मंत्र का जप करें.
वृषभ राशि वाले जातक राम नवमी पर ‘ ॐ परस्मै ब्रह्मने नम:’ मंत्र का जप करें.
मिथुन राशि के जातक राम नवमी पर ‘ॐ यज्वने नम:’ मंत्र का एक माला जप करें.
कर्क राशि के जातक राम नवमी पर’ ॐ पितवाससे नम:’ मंत्र का जप करें.
सिंह राशि वाले लोग राम नवमी पर ‘ॐ हरये नम:’ मंत्र का जप करें.
कन्या राशि वाले लोग’ॐ राम सेतुक्रूते नम:’ मंत्र का जप करें.

तुला राशि के जातक राम नवमी पर ‘ॐ राघवाया नम:’ मंत्र का जप करें.
वृश्चिक राशि के जातक पूजा के समय ‘ॐ आदिपुरुष्हाय नम:’ मंत्र का जप करें.
धनु राशि के जातक राम नवमी पर ‘ॐ पाराया नम:’ मंत्र का जप करें
मकर राशि के जातक ‘ॐ पारगाया नम:’ मंत्र का जप करें.
कुंभ राशि के जातक राम नवमी पर ‘ॐ महोदराया नम:’ मंत्र का जप करें.
मीन राशि के जातक ‘ॐ ब्रह्मंयाया नम:’ मंत्र का जप करें.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version