फाल्गुन मास का दूसरा Pradosh Vrat होलिका दहन से पहले, जानें डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व सामग्री के बारे में

Pradosh Vrat March 2021, Date, Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Holika Dahan 2021 Date, Holi 2021 Date: मार्च माह का दूसरा प्रदोष व्रत होलिका दहन और होली से पहले यानी 26 तारीख को पड़ रही है. जिस दिन शुक्रवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाएगी. जैसा की ज्ञात हो यह व्रत हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को रखा जाता है. जो पूर्ण रूप से भगवान शिव को समर्पित होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से पूजा करने और व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2021 7:33 AM

Pradosh Vrat March 2021, Date, Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Holika Dahan 2021 Date, Holi 2021 Date: मार्च माह का दूसरा प्रदोष व्रत होलिका दहन और होली से पहले यानी 26 तारीख को पड़ रही है. जिस दिन शुक्रवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाएगी. जैसा की ज्ञात हो यह व्रत हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को रखा जाता है. जो पूर्ण रूप से भगवान शिव को समर्पित होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से पूजा करने और व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है….

प्रदोष व्रत के दौरान करें इनकी भी पूजा: प्रदोष व्रत के दौरान भगवान शिव के अलावा माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा भी करनी चाहिए

प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त, समय

  • प्रदोष व्रत तिथि: 26 मार्च

  • प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त: 6 बजकर 36 मिनट से रात्रि 8 बजकर 56 मिनट तक

प्रदोष व्रत पूजा विधि

  • सूर्यास्त के बाद अर्थात प्रदोष काल में पूजा करें

  • इस दिन शिव मंदिर जाए या घर में व्रत संकल्प करके भगवान शिव को जलाभिषेक करें.

  • उनके प्रिय चीजों का भोग लगाएं व अर्पित करें. जिनमें. बेलपत्र, धूप, दीप नैवेद्य समेत अन्य सामग्री शामिल है

  • इस दिन शिव आरती करें और शिव चालीसा व मंत्र का जाप भी करें.

  • पूरे दिन फलाहार या फिर भूखे पेट रहें.

  • व्रत की समाप्ति के बाद ही भोजन ग्रहण करें.

प्रदोष व्रत सामग्री सूची

प्रदोष व्रत के दौरान पांच प्रकार के फल, घी, दही, शक्कर, गुड़, गन्ने का रस, शहद, गाय का दूध, चंदन अक्षत, बेलपत्र, गुलाल, अबीर, जनेऊ, धतूरा, कपूर, कलावा, अगरबत्ती, दीपक समेत अन्य सामग्रियों की जरूरत पड़ती है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version