Char Dham Yatra 2024: आज अक्षय तृतीया पर खुले केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट, जानें चार धाम यात्रा के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?

Char Dham Yatra 2024: अक्षय तृतीया पर केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए. इस अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है.

By Radheshyam Kushwaha | May 10, 2024 10:18 AM

Char Dham Yatra 2024: चार धाम यात्रा की प्लानिंग कर रहे शिवभक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सुबह 7 बजे भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. मंदिर समितियों के अनुसार गंगोत्री के कपाट दोपहर बाद 12 बजकर 20 मिनट पर खोले जाएंगे, जबकि बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे. मंदिर के कपाट खुलने के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी गीता धामी के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए उपस्थित थे .

20 क्विंटल फूलों से सजा केदारनाथ धाम
केदारनाथ धाम के कपाट को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. भोलेनाथ के पहले दर्शन के लिए निकटवर्ती सोनप्रयाग और गौरीकुंड से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए. कपाट खुलने के बाद मंदिर और दर्शन करने आए भक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. आज प्रथम दर्शन के लिए 4050 भक्तों को ऋषिकेश से 135 वाहनों में यहां लाया गया है. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चारधाम यात्रा को उत्तराखंड के लिए एक उत्सव बताते हुए विश्वास जताया कि इस वर्ष की चारधाम यात्रा अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगी

बम भोले के जयकारों से गूंजी देवभूमि

सर्दियों में भारी बर्फवारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण हर साल अक्टूबर-नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल दोबारा अप्रैल-मई में फिर खोल दिए जाते हैं. यहां की स्थानीय जनता को भी हर साल गर्मियों में होने वाली चारधाम यात्रा के शुरू होने की बेसब्री से इंतजार रहता है. छह माह तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान देश-विदेश से आने वाले लाखों पर्यटक यहां की जनता के रोजगार और आजीविका का साधन हैं. इसलिए चारधाम यात्रा को गढ़वाल हिमालय की आर्थिकी की रीढ़ कहा जाता है. आज मंदिर के कपाट खुलते ही देवभूमि हर हर महादेव और बम भोले के जयकारों से गूंज उठी.

Also Read: Mohini Ekadashi 2024 Date: मोहिनी एकादशी कब है? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पारण करने का सही समय

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं.
2- इसके बाद पेज पर ऊपर दाहिनी ओर आपको Register/Login का बटन दिखेगा. उस पर क्लिक करें.
3- अब Register for Chardham and Hemkund वाले कॉलम में अपनी डिटेल्स भरें.
4- फिर नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, राज्य की जानकारी भरने के बाद अपना पासवर्ड बनाकर SignUp कर लें.
5- इसके बाद आपको अपने फोन पर एक OTP आएगा, उस देखकर कॉलम में भर दें.
6- इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
7- आपके फोन पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर भेजा जाएगा, जिससे आप रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
8- इसके अलावा आप touristcareuttarakhand ऐप डाउनलोड करके भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
9- टोल फ्री नंबर 0135 1364 और वाट्सऐप नंबर 91-8394833833 के जरिए भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version