Chandra Grahan 2024: गर्भवती महिलाओं के लिए होली का दिन बेहद खतरनाक, साढ़ें चार घंटे तक रहना होगा सतर्क

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली के दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण कन्या राशि में लगेगा. ऐसे में कन्या राशि में केतु और चंद्रमा की युति हो रही है, इसका असर 12 राशियों के जीवन में जरूर पड़ेगा. चंद्र ग्रहण का प्रभाव एक माह तक रहता है.

By Radheshyam Kushwaha | March 19, 2024 6:18 PM

Chandra Grahan 2024: सनातन धर्म में चंद्र ग्रहण का विशेष महत्व है. चंद्र ग्रहण के दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य करने की मनाही होती है. चंद्र ग्रहण काल में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव अधिक होता है. वहीं साल का पहला चंद्र ग्रहण होली के दिन लग रहा है. इस दिन चंद्र ग्रहण लगभग 4 घंटे 36 मिनट तक रहेगा. होली खेलने के समय पर ही सौर्य मंडल में चंद्र ग्रहण का पूर्ण प्रभाव रहेगा. ऐसे में लोगों के मन में दूविधा की स्थिति बनी हुई है कि आखिर चंद्र ग्रहण के समय होली खेली जाएगी या नहीं. होली की पूजा चंद्र ग्रहण काल में कैसे कर सकते है. माना जा रहा है कि इस बार की होली ग्रह-नक्षत्रों के लिहाज से शुभ नहीं है.

चंद्र ग्रहण के साए में होली

पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को रात 09 बजकर 57 मिनट से आरंभ हो जाएगी, जिसका समापन 25 मार्च को रात्रि के 12 बजकर 32 मिनट पर होगा. इस तरह से 25 मार्च को चंद्र ग्रहण के साए में होली का त्योहार मनाया जाएगा. पंचांग की गणना के अनुसार होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा और इसी दिन चंद्र ग्रहण भी लगेगा. चंद्र ग्रहण के साए में रंगों की होली खेली जाएगी.

क्या होली पर चंद्र ग्रहण का पड़ेगा प्रभाव

ज्योतिषाचार्य डॉ श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा, जिसके कारण सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देने के कारण होली के त्योहार पर इसका प्रभाव बिल्कुल नहीं पड़ेगा. होली की पूजा प्रभावित नहीं होगी. होली के रंग पूरे दिन खेली जाएगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली के दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण कन्या राशि में लगेगा. ऐसे में कन्या राशि में केतु और चंद्रमा की युति हो रही है, इसका असर 12 राशियों के जीवन में जरूर पड़ेगा. चंद्र ग्रहण का प्रभाव एक माह तक रहता है. चंद्रमा मन, कारक, मस्तिष्क पर काफी प्रभाव डालता है. ग्रहण के दौरान वातावरण में अधिक नकारात्मक ऊर्जा होती है. इसलिए गर्भवती महिलाएं के साथ-साथ होने वाले बच्चे पर जल्द ही अशुभ प्रभाव पड़ने लगता है. इसलिए चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है…

04 घंटे 36 मिनट तक रहेगा ग्रहण काल

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि रविवार 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और सोमवार 25 मार्च को धुलंडी यानी रंगों से होली खेली जायेगी. 25 मार्च को ही प्रातः 10 बजकर 23 मिनट से दोपहर 3 बजकर 02 मिनट तक चंद्र ग्रहण रहेगा. इसके साथ ही इसका स्पर्श काल 12 बजकर 45 मिनट पर रहेगा. यह चंद्र ग्रहण भारत पर नजर नहीं आएगा, जिसके कारण सूतक काल मान्य नहीं होगा. बता दें कि सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 04 घंटे 36 मिनट तक रहेगी.

Chandra Grahan 2024: क्या चंद्र ग्रहण में खेल पाएंगे होली, ज्योतिषाचार्य से जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान

गर्भवती महिलाएं रखें ये बातें ध्यान

  • चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
  • गर्भवती महिलाएं चंद्र ग्रहण के समय चंद्रमा देखने की कोशिश न करें.
  • चंद्र ग्रहण के दौरान वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा अधिक होती है.
  • गर्भवती महिलाएं ग्रहण काल में फल, जूस आदि का सेवन करते रहें.
  • गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के समय नुकीली चीजें जैसे कैंची, सुई, चाकू जैसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
  • चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद गर्भवती महिलाओं को पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान जरूर करना चाहिए.

ग्रहण के दौरान क्या करें

  1. ग्रहण शुरू होने से पहले खुद को शुद्ध कर लें.
  2. ग्रहण शुरू होने से पहले स्नान आदि कर लेना शुभ माना जाता है.
  3. ग्रहण काल में अपने इष्ट देव या देवी की पूजा अर्चना करना शुभ होता है.
  4. ग्रहण समाप्त होने के बाद घर में गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए.
  5. ग्रहण खत्म होने के बाद एक बार फिर स्नान करना चाहिए.
  6. ग्रहण काल के दौरान खाने-पीने की चीजों में तुलसी का पत्ता डालना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version