Chandra Darshan 2025: रविवार को साल की सबसे लंबी रात और सबसे छोटा दिन, जानें चंद्र दर्शन का शुभ समय
Chandra Darshan 2025: आने वाले रविवार को साल की सबसे लंबी रात और सबसे छोटा दिन पड़ रहा है. इस दिन खगोलीय घटना के साथ-साथ धार्मिक दृष्टि से भी खास संयोग बन रहा है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार चंद्र देव की पूजा और दर्शन का विशेष महत्व होता है. जानिए चंद्र दर्शन का शुभ समय.
Chandra Darshan 2025: आने वाले रविवार, 21 दिसंबर 2025 को साल की सबसे लंबी रात और सबसे छोटा दिन होगा. इस दिन पृथ्वी की स्थिति ऐसी होती है कि सूर्य की रोशनी सबसे कम समय के लिए दिखाई देती है. पृथ्वी अपने अक्ष पर पश्चिम से पूरब की ओर घूमते हुए सूर्य की परिक्रमा करती है, इसी कारण दिन और रात का क्रम बनता है. 21 दिसंबर को यह खगोलीय घटना अपने चरम पर होती है, जिसे शीत अयनांत (Winter Solstice) कहा जाता है.
दिन और रात में कितना होगा अंतर?
21 दिसंबर 2025 को दिन की अवधि मात्र 10 घंटे 19 मिनट की होगी, जबकि रात 13 घंटे 41 मिनट की रहेगी. इस प्रकार दिन और रात के बीच 3 घंटे 22 मिनट का बड़ा अंतर देखने को मिलेगा. यही कारण है कि इसे साल की सबसे लंबी रात कहा जाता है. जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से इस दिन चंद्र दर्शन का धार्मिक महत्व.
हिंदू धर्म में चंद्र देव का महत्व
हिंदू धर्म में सूर्य देव के साथ-साथ चंद्र देव की पूजा का भी विशेष महत्व है. अनेक व्रत-त्योहार चंद्र दर्शन के बिना पूर्ण नहीं माने जाते. चंद्रमा को मन, भावनाओं और मानसिक शांति का कारक माना गया है. अमावस्या के बाद होने वाला चंद्र दर्शन सुख-समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें: आने वाला है साल का सबसे छोटा दिन, जानें कब है शीतकालीन संक्रांति
कब होगा साल का आखिरी चंद्र दर्शन?
पंचांग के अनुसार साल 2025 का अंतिम चंद्र दर्शन 21 दिसंबर, रविवार को होगा, जो संयोग से साल का सबसे छोटा दिन भी है. इस दिन चंद्र देवता के दर्शन और पूजन के लिए सायंकाल 05:29 बजे से 06:24 बजे तक, यानी लगभग 55 मिनट का शुभ समय मिलेगा. इस दौरान व्रत रखने और चंद्रमा को अर्घ्य देने से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
चंद्र दर्शन का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व
हिंदू मान्यता के अनुसार अमावस्या के बाद चंद्र दर्शन करने से मन शांत रहता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से चंद्र दोष, मानसिक तनाव और नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं. ज्योतिष के अनुसार चंद्र दर्शन से कुंडली में चंद्र ग्रह मजबूत होता है और मानसिक स्थिरता बढ़ती है.
21 दिसंबर 2025 न केवल खगोलीय दृष्टि से खास है, बल्कि धार्मिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन चंद्र दर्शन और पूजन कर श्रद्धालु सुख, शांति और सौभाग्य की कामना कर सकते हैं.
