Astrological Tips: गाय को जूठा-बासी खाना खिलाना बन सकता है बड़ी मुसीबत, जानें क्या कहता है शास्त्र

Astrological Tips: सनातन धर्म में गाय को भोजन कराना सबसे पुण्य का कार्य माना गया है. कई लोग उन्हें ताजा भोजन देते हैं, तो कुछ लोग जूठा और बासी खाना भी खिला देते हैं. लेकिन क्या ऐसा करना सही है या गलत? आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं.

By Neha Kumari | December 26, 2025 4:41 PM

Astrological Tips: हिंदू धर्म में गाय को पूजनीय माना गया है और माता का दर्जा दिया गया है. धार्मिक मान्यता है कि गाय में देवी-देवताओं का वास होता है. इसी कारण गायों को भोजन कराना और उनकी सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य माना गया है. भारत में प्राचीन समय से गाय को घर में बनी पहली रोटी खिलाने की परंपरा रही है, लेकिन आजकल कई लोग गाय को बासी और जूठा खाना देने लगे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि यह सही है या गलत? आइए जानते हैं.

गाय को जूठा और बासी खाना खिलाना सही या गलत?

ज्योतिष शास्त्र में गाय को जूठा खाना खिलाना अशुभ माना गया है. कहा जाता है कि इससे देवी-देवता नाराज होते हैं और व्यक्ति को दोष लग सकता है.

ज्ञान और निर्णय क्षमता पर प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र में गाय को बृहस्पति ग्रह से जोड़कर देखा जाता है. हिंदू धर्म में बृहस्पति ग्रह को ज्ञान, धर्म, समृद्धि और भाग्य का कारक माना गया है. कहा जाता है कि जब कोई व्यक्ति गाय को जूठा या बासी भोजन खिलाकर उसका अपमान करता है, तो उसकी कुंडली में बृहस्पति ग्रह कमजोर हो जाता है. इसके कारण भाग्य साथ देना छोड़ देता है, ज्ञान और निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होती है और संतान से जुड़े कष्ट बढ़ जाते हैं.

आर्थिक संकट

कहा जाता है कि गाय में माता लक्ष्मी का वास होता है. साथ ही इसका संबंध शुक्र ग्रह से भी बताया जाता है. शुक्र ग्रह धन, वैभव, सुख और भौतिक आनंदों का कारक माना जाता है. मान्यता है कि गाय को जूठा भोजन खिलाने से शुक्र ग्रह नाराज हो जाते हैं, जिससे घर में धन की बरकत रुक जाती है और आर्थिक संकट आने लगता है.

पितृ दोष

हिंदू मान्यताओं में गाय को पूर्वजों की मुक्ति और शांति से भी जोड़ा जाता है. ऐसे में गाय को बासी भोजन खिलाने से घर में पितृ दोष लग सकता है.

यह भी पढ़ें: Astrology Tips for Home: गलती से भी न करें इन महीनों में घर बनाने की शुरुआत, आर्थिक तंगी और बीमारियों से रहेंगे परेशान

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.