श्रीकृष्ण के जन्मस्थान मथुरा में 24 व वृंदावन में 23 को जन्माष्टमी

मथुरा : जन्माष्टमी इस बार किस दिन मनायी जायेगी, इसे लेकर लोगों में अभी भी उलझन है. यह उलझन 23 और 24 अगस्त को लेकर है. पंचाग को देखें, तो अष्टमी तिथि 23 अगस्त की सुबह 8.09 बजे से शुरू हो रही है और यह 24 अगस्त की सुबह 8.32 बजे खत्म होगी. वहीं, रोहिणी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 22, 2019 7:08 AM
मथुरा : जन्माष्टमी इस बार किस दिन मनायी जायेगी, इसे लेकर लोगों में अभी भी उलझन है. यह उलझन 23 और 24 अगस्त को लेकर है. पंचाग को देखें, तो अष्टमी तिथि 23 अगस्त की सुबह 8.09 बजे से शुरू हो रही है और यह 24 अगस्त की सुबह 8.32 बजे खत्म होगी.
वहीं, रोहिणी नक्षत्र 24 अगस्त की सुबह 3.48 बजे से शुरू होगा और 25 अगस्त की सुबह 4.17 बजे उतरेगा. कुछ पंडितों के अनुसार, रोहिणी नक्षत्र 23 अगस्त की रात 11.56 बजे से ही शुरू हो जायेगा. जानकारों का मत है कि भगवान कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस लिहाज से यह दोनों संयोग 23 अगस्त को बन रहे हैं. हालांकि, कई जानकार 24 अगस्त को इस बार जन्माष्टमी मनाना शुभ मान रहे हैं. वृंदावन में 23 को जन्माष्टमी मनायी जायेगी.
पंडित उमेश भारद्वाज ने बताया कि इस बार मथुरा में 24 अगस्त यानि दो दिन कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में 23 को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन होगा.
रात 12 बजे ठाकुरजी के श्री विग्रह का अभिषेक होगा. इसके बाद 1.45 पर बांकेबिहारी के पट खुलेंगे और रात 1.55 पर वर्ष में एक बार होने वाली ठाकुर बांके बिहारी की मंगला आरती होगी. नंदगांव में 23 को जन्मोत्सव और 24 को नंदोत्सव का आयोजन किया जायेगा. 23 को कान्हा का जन्म होने की खुशी से पहले बरसाना वासी बधाई का लड्डू लेने के लिए नंदगांव पहुंचेंगे. 24 को नंदोत्सव होगा. प्राचीन ठाकुर केशव देव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव 23 अगस्त से प्रारंभ होकर 25 अगस्त तक मनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version