Mithun Yearly Horoscope 2026: नए साल 2026 में मिथुन राशि को रहना होगा अलर्ट, इन बातों का रखना होगा खास ध्यान

Mithun Yearly Horoscope 2026: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए नया साल 2026 कई नई संभावनाएं और कुछ महत्वपूर्ण चुनौतियों से भरा रहेगा. ग्रहों की स्थिति संकेत देती है कि वर्ष की शुरुआत में सावधानी और बुद्धिमत्ता की जरूरत होगी, जबकि मध्य से लेकर वर्षांत तक धन, करियर और रिश्तों में प्रगति के योग बनेंगे. देवगुरु बृहस्पति, शनि और बुध आपकी किस्मत को किस तरह प्रभावित करेंगे—जानिए वर्ष 2026 का विस्तृत वार्षिक राशिफल.

By Shaurya Punj | December 10, 2025 11:43 AM

Mithun Yearly Horoscope 2026: साल 2026 की शुरुआत में देवगुरु बृहस्पति आपकी राशि के पहले भाव में 02 जून तक रहेंगे. इसके बाद 31 अक्टूबर तक वे धन भाव में गोचर करेंगे और फिर वर्षांत तक तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे. राशि स्वामी बुध पूरे साल अपनी तीव्र गति के कारण गोचर में सक्रिय रहेंगे, जिससे मानसिक उतार-चढ़ाव और निर्णय क्षमता में परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. पूरे वर्ष शनि कर्म भाव (दशम भाव) में विराजमान रहेंगे, जो करियर और जिम्मेदारियों में स्थिरता देंगे. वहीं शनि–केतु की युति 05 दिसंबर तक बनी रहेगी, जिसका प्रभाव मानसिक असमंजस और पारिवारिक चुनौतियां बढ़ा सकता है.

मिथुन राशि का 2026 में परिवारिक जीवन

नए साल की शुरुआत में परिवारिक जीवन में मिश्रित परिणाम मिलेंगे. शनि का चौथे भाव पर दृष्टि परिवार में तनाव और असहमति बढ़ा सकती है. हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में परिस्थितियां सुधरेंगी. जनवरी से 02 जून तक गुरु का प्रथम भाव में रहना आपके स्वभाव में उतावलापन ला सकता है, इसलिए परिवार में किसी भी स्थिति को धैर्य से संभालें. 02 जून से 31 अक्टूबर तक बृहस्पति धन भाव में रहकर घर में सुख-संपन्नता बढ़ाएंगे. इस समय परिवारिक आमदनी बढ़ेगी और घर में कोई शुभ या मांगलिक कार्य होने की संभावना है. सभी सदस्यों के बीच सामंजस्य भी बढ़ेगा और धार्मिक यात्रा का योग भी बनेगा. 31 अक्टूबर से दिसंबर के प्रारंभ तक गुरु तीसरे भाव में रहेंगे, जिससे संबंधों में भ्रम और संवाद में कमी आ सकती है. हालांकि आपके प्रयास समय रहते स्थिति संभाल लेंगे. कुल मिलाकर यह वर्ष पारिवारिक रूप से धीरे-धीरे सुधार लेकर आएगा.

मिथुन राशि के लिए 2026 में व्यापार और नौकरी

व्यापारिक दृष्टि से यह वर्ष अनुकूल साबित होगा. नए साल में व्यापार विस्तार, नए प्रोजेक्ट और बाजार में सम्मान बढ़ने के योग हैं. 02 जून से 31 अक्टूबर तक बृहस्पति का धन भाव में रहना आपके लिए अचानक लाभ, बड़े सौदे और आर्थिक प्रगति का मार्ग खोलेगा. थोक व्यापारियों को विशेष लाभ होगा, खासकर किराना, लोहे और दैनिक उपभोग से जुड़े व्यवसाय में अच्छे परिणाम मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह वर्ष करियर ग्रोथ का संकेत देता है. वर्षभर शनि का दशम भाव में होना आपके मेहनत के परिणामों को मजबूत करेगा. नए अवसर मिलेंगे, पदोन्नति के योग बनेंगे, और 02 जून से 31 अक्टूबर तक नई नौकरी या किसी महत्वपूर्ण भूमिका का प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है. ऑफिस में समय पालन और अनुशासन आवश्यक रहेगा. किसी पर अत्यधिक भरोसा न करें और अपने काम को स्वयं पूरा करें.

ये भी पढ़ें: Taurus Yearly Horoscope 2026: वृषभ राशि के लिए नया साल क्या बदलाव लाएगा? जानें करियर, प्रेम, धन और स्वास्थ्य

मिथुन राशि का 2026 में शिक्षा और करियर

शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए यह साल काफी सफल रहेगा. नए साल के शुरुआती महीनों में आपका ध्यान पढ़ाई पर अधिक केंद्रित रहेगा. उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम अनुकूल आएंगे. बृहस्पति 02 जून के बाद शिक्षा में नई ऊर्जा और सकारात्मकता लाएंगे, जिससे आपके प्रदर्शन में सुधार होगा. शिक्षकों का सहयोग मिलेगा और शिक्षण का वातावरण अनुकूल रहेगा. करियर के लिहाज से भी यह वर्ष कई उपलब्धियों का द्वार खोलेगा. हालांकि करियर भाव के स्वामी मंगल कुछ समय तक कमजोर स्थिति में रहेंगे, इसलिए धैर्य और निरंतर प्रयास जरूरी होगा. मेहनत, ईमानदारी और अनुशासन के बल पर सफलता मिलेगी.

मिथुन राशि का 2026 में मकान और भूमि

भूमि-भवन से जुड़े मामलों में सावधानी बरतनी होगी. चौथे भाव पर शनि का प्रभाव साल भर रहेगा, जिससे जमीन या घर खरीदने में बाधाएं और देर हो सकती है. किसी दबाव या जल्दबाजी में प्रॉपर्टी खरीदने का निर्णय न लें. किसी भी डील से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें, वरना धन हानि की संभावना बन सकती है. वर्ष 2026 निवेश के लिए सामान्य रहेगा, इसलिए जोखिम कम लें.

मिथुन राशि का 2026 में वाहन सुख

वाहन खरीदने के मामले में यह वर्ष अनुकूल नहीं है. मंगल और शुक्र का प्रभाव कमजोर रहने से वाहन सुख में बाधा बनेगी. शुरुआती महीनों में वाहन लेने का योग नहीं बन रहा है. अगर अत्यधिक आवश्यकता हो, तो 05 दिसंबर 2026 के बाद वाहन खरीदना शुभ रहेगा.

मिथुन राशि वालों का 2026 में लव लाइफ और वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन में यह साल उत्साह भर देगा. जनवरी से 02 जून तक बृहस्पति का पहला भाव में रहना आपके आकर्षण और प्रेम संबंधों में निकटता बढ़ाएगा. पार्टनर से सहयोग मिलेगा और रिश्ते में मजबूती आएगी. लिव-इन रिलेशन में विश्वास बढ़ेगा, और कई जातकों को विवाह का प्रस्ताव भी मिल सकता है. 02 जून से 31 अक्टूबर तक प्रेम संबंधों में चल रही गलतफहमियां दूर होंगी और विवादों का समाधान निकलेगा. वैवाहिक जीवन की दृष्टि से यह साल काफी शुभ रहेगा. पुराने मनमुटाव खत्म होंगे, कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में राहत मिलेगी और फैसला आपके पक्ष में आएगा. 31 अक्टूबर से 05 दिसंबर तक गुरु–केतु का प्रभाव वैवाहिक संबंधों में थोड़ी सतर्कता की मांग करेगा. इस दौरान वाणी में कटुता न आने दें और संवाद में मधुरता बनाए रखें.

मिथुन राशि वालों का 2026 में स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के मामले में यह वर्ष सावधानी की मांग करता है. वर्ष की शुरुआत में गुरु के पहले भाव में रहने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उभर सकती हैं, विशेषकर लीवर और पाचन से जुड़ी समस्याएं. दैनिक जीवन में खान-पान और दिनचर्या को संतुलित रखना जरूरी होगा. जनवरी से 02 जून तक किसी भी लापरवाही से बचें और अस्वस्थ होने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें. शनि का दशम भाव से द्वादश भाव पर दृष्टि अस्पताल खर्च बढ़ा सकती है और परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य भी चिंता दे सकता है. 31 अक्टूबर के बाद जोड़ों में दर्द, पैर से जुड़ी समस्या या थकान बढ़ सकती है. योग, ध्यान और नियमित व्यायाम इस वर्ष आपके लिए लाभकारी रहेंगे.

लकी नंबर और लकी कलर

लकी नंबर: 6

लकी कलर: नीला

मिथुन राशि वालों के लिए 2026 उपाय

  • शनिवार को भगवान शनि की पूजा करें और काले तिल का दान करें.
  • बुधवार की शाम मंदिर में काले तिल का दान करें.
  • गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847