Mangal Gochar 2025: मंगल गोचर बताएगा कौन सी राशियों को हो सकता है आर्थिक और मानसिक तनाव
Mangal Gochar 2025: साल 2025 का आखिरी बड़ा ज्योतिषीय बदलाव आने वाला है. ग्रहों के सेनापति मंगल 7 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इस गोचर का असर सभी राशियों पर अलग-अलग होगा. कुछ राशियों के लिए यह समय सफलता और अवसर लेकर आएगा, जबकि कुछ को आर्थिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
Mangal Gochar 2025: आज 7 दिसंबर 2025 को ग्रहों के सेनापति मंगल धनु राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को साहस, ऊर्जा और शक्ति का ग्रह माना जाता है. जब मंगल राशि बदलता है, तो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों पर इसके सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण रहेगा. पुराने मुद्दे और अतीत की बातें परेशान कर सकती हैं. नए काम में बाधा आ सकती है और विरोधियों की गतिविधि बढ़ सकती है. इस समय धैर्य और सावधानी सबसे जरूरी हैं. वाणी और व्यवहार पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि हल्की लापरवाही से करीबी लोग नाराज हो सकते हैं. व्यापार और कामकाज में सोच-समझकर निर्णय लेना लाभकारी रहेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के जीवन में यह समय मुश्किल भरा रहेगा. विरोधियों की संख्या बढ़ सकती है और आर्थिक मामलों में सतर्कता जरूरी है. रिश्तों में अनबन और मानसिक तनाव देखने को मिलेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान दें, खासकर पेट और पाचन संबंधी परेशानियों से बचाव करें. संतान की पढ़ाई-लिखाई के कारण मन विचलित हो सकता है. जरूरी जानकारी किसी के साथ साझा करने से बचें.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को किसी भी काम में जल्दबाजी से बचना चाहिए. जीवन में उतार-चढ़ाव अधिक रहेंगे. नौकरी में काम न होने पर चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है. थकान और सिरदर्द सामान्य रहेंगे. फिलहाल धन उधार देने या निवेश करने से बचें. कार्यक्षेत्र में निर्धारित टारगेट पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. मौसमी बीमारियों से भी सावधान रहें.
ये भी देखें: शुक्र का होने वाला है गोचर, इन राशियों को मिलेगा भाग्य का विशेष लाभ, पाएंगे प्रेम, धन और मान-सम्मान
7 दिसंबर 2025 से मंगल का धनु राशि में प्रवेश सभी राशियों के लिए नए अवसर और चुनौतियां लेकर आएगा. यह समय धैर्य, संयम और सोच-समझकर निर्णय लेने का है. किसी भी कदम से पहले हालात का अच्छे से विश्लेषण करें और विरोधियों और आर्थिक जोखिमों से सतर्क रहें.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
