Bhai Dooj Tilak according to zodiac sign: भाई दूज में राशि के अनुसार लगाएं इस रंग का तिलक

Bhai Dooj Tilak 2025 according to zodiac sign: भाई दूज के त्योहार पर भाई-बहन के रिश्ते में विशेषता और स्नेह का प्रतीक होता है. इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है. राशि अनुसार तिलक का रंग शुभता और भाग्य को दर्शाता है. सही रंग का तिलक न केवल भाई की सुरक्षा और समृद्धि बढ़ाता है, बल्कि भाई-बहन के संबंधों को और भी मजबूत बनाता है.

By Shaurya Punj | October 22, 2025 12:36 PM

Bhai Dooj Tilak according to zodiac sign: भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और सफलता की कामना करती हैं. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि यदि तिलक राशि के अनुसार लगाया जाए, तो उसका शुभ प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है. आइए जानते हैं आपकी राशि के अनुसार कौन-सा तिलक रंग शुभ रहेगा—

मेष राशि (Aries): इस राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. भाइयों को लाल चंदन या कुमकुम का तिलक लगाना शुभ होता है. इससे साहस, ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ता है.

वृष राशि (Taurus): शुक्र ग्रह की राशि है, अतः सफेद चंदन या इत्र मिश्रित तिलक लगाएं. यह मन की शांति और आर्थिक स्थिरता लाएगा.

मिथुन राशि (Gemini): बुध ग्रह की राशि होने के कारण हरे चंदन या दूर्वा रस का तिलक शुभ है. यह बुद्धि, वाणी और संचार कौशल को बढ़ाता है.

कर्क राशि (Cancer): चंद्रमा की राशि होने से सफेद या चांदी रंग का तिलक लगाना शुभ रहेगा. इससे मानसिक संतुलन और पारिवारिक सुख बढ़ेगा.

सिंह राशि (Leo): सूर्य की राशि है, इसलिए केसर या हल्दी का तिलक लगाएं. यह आत्मबल, यश और सम्मान को बढ़ाता है.

कन्या राशि (Virgo): बुध ग्रह की राशि है, अतः हरा चंदन या तुलसी रस का तिलक उत्तम रहेगा. यह स्वास्थ्य और सफलता में सहायक है.

तुला राशि (Libra): शुक्र ग्रह की राशि होने के कारण गुलाबी या सफेद चंदन तिलक शुभ होता है. इससे रिश्तों में मधुरता और सौभाग्य बढ़ता है.

वृश्चिक राशि (Scorpio): मंगल की राशि है, इसलिए लाल चंदन या कुमकुम तिलक शुभ रहेगा. यह आत्मविश्वास और सुरक्षा बढ़ाता है.

धनु राशि (Sagittarius): बृहस्पति की राशि है, अतः पीले चंदन या हल्दी का तिलक श्रेष्ठ रहेगा. यह ज्ञान और भाग्यवृद्धि का कारक है.

ये भी देखें: अगर भईया दूज पर पास में नहीं है भाई, तो ऐसे करें पूजा, जानिए सही तरीका और शुभ मुहूर्त

मकर राशि (Capricorn): शनि की राशि है, इसलिए नीले या काले तिलक का प्रयोग शुभ फल देता है. यह नकारात्मकता को दूर करता है.

कुंभ राशि (Aquarius): शनि की ही राशि है, अतः नीले चंदन या शमी पत्ते के रस का तिलक लगाना उत्तम है. यह मन को स्थिर करता है.

मीन राशि (Pisces): बृहस्पति की राशि होने से पीला या हल्दी तिलक शुभ रहेगा. इससे धन और सौभाग्य में वृद्धि होती है.

इस प्रकार राशि के अनुसार तिलक लगाने से भाई के जीवन में शुभता, सफलता और दीर्घायु की कामनाएं साकार होती हैं.