Aaj Ka Rashifal Upay: आज रविवार 4 जनवरी 2026 का चमत्कारी असर, मेष से मीन तक करें ये खास ज्योतिषीय उपाय

Aaj Ka Rashifal Upay 4 January 2026: रविवार, 4 जनवरी 2026 सूर्य देव को समर्पित दिन है. आज मेष से मीन राशि तक बताए गए ज्योतिषीय उपाय करने से आत्मविश्वास, मान-सम्मान, स्वास्थ्य और करियर से जुड़ी परेशानियों में राहत मिल सकती है.

By Shaurya Punj | January 4, 2026 7:53 AM

Aaj Ka Rashifal Upay 4 January 2026: आज रविवार, 4 जनवरी 2026 के लिए मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के सरल ज्योतिषीय उपाय हम बता रहे हैं. रविवार का संबंध सूर्य देव से होता है, इसलिए आज किए गए उपाय मान-सम्मान, आत्मविश्वास और स्वास्थ्य से जुड़े लाभ देते हैं. आइए जानते हैं  ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा   से   मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए आज के विशेष उपाय.

आज रविवार, 4 जनवरी 2026 का रविवार ज्योतिषीय उपाय

मेष राशि

सूर्य को जल में लाल फूल डालकर अर्घ्य दें. इससे कार्यक्षेत्र में सम्मान और ऊर्जा बढ़ेगी.

वृषभ राशि

आज गुड़ और गेहूं का दान करें. आर्थिक स्थिरता और पारिवारिक सुख मिलेगा.

मिथुन राशि

पिता या पिता समान व्यक्ति का आशीर्वाद लें. निर्णय क्षमता मजबूत होगी.

कर्क राशि

तांबे के लोटे से सूर्य को अर्घ्य दें. मानसिक तनाव में कमी आएगी.

सिंह राशि

आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी.

कन्या राशि

आज लाल वस्त्र पहनें और सूर्य मंत्र “ॐ घृणि सूर्याय नमः” का 11 बार जाप करें.

ये भी पढ़ें: आज मिथुन और सिंह राशि के जातकों के लिए प्रेम प्यार के लिए दिन अच्छा, जानें 4 जनवरी का राशिफल

तुला राशि

तांबे का सिक्का बहते जल में प्रवाहित करें. रुके हुए काम बनेंगे.

वृश्चिक राशि

आज मीठा भोजन दान करें. पारिवारिक विवाद शांत होंगे.

धनु राशि

गाय को गुड़ और चारा खिलाएं. भाग्य का साथ मिलेगा.

मकर राशि

सूर्य को जल देते समय पूर्व दिशा की ओर मुख रखें. करियर में स्थिरता आएगी.

कुंभ राशि

आज नमक का दान करें. स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों में राहत मिलेगी.

मीन राशि

पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और दीपक जलाएं. मन की शांति और सकारात्मकता बढ़ेगी.