Cyclone Ditwah : कैसे होता है किसी चक्रवाती तूफान का लैंडफॉल? जानिए पूरी बात
Cyclone Ditwah : हम अकसर यह सुनते हैं कि फलां चक्रवाती तूफान तटीय इलाकों से 30-40 किलोमीटर दूर है और संभवत: आज रात उसका लैंडफॉल होगा. लैंडफॉल से पहले चक्रवाती तूफान का भयंकर रूप दिखने की बात भी हम जानते हैं. मौसम विभाग रेड अलर्ट घोषित करता है और तेज हवाओं के साथ बारिश से भी हम अच्छी तरह परिचित हैं. लेकिन क्या आप लैंडफॉल से परिचित हैं? क्या आप जानते हैं कि लैंडफॉल कैसे होता है?
Table of Contents
Cyclone Ditwah : चक्रवाती तूफान दित्वा के प्रभाव से तमिलनाडु और पुडुचेरी में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. जगह-जगह पर जलजमाव की स्थिति है, मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. हालांकि अभी दित्वा तूफान तट से टकराया नहीं है, लेकिन वह तेजी से भारत के पूर्वी तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है.
मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी अभी तक मिली है, उसके अनुसार संभव है कि दित्वा तूफान तट से ना भी टकराए और उसके समानांतर चलते हुए गुजर जाए. किसी भी चक्रवाती तूफान के लैंडफॉल यानी जमीन से टकराने की प्रक्रिया को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि उसी वक्त तूफान का प्रभाव सबसे अधिक दिखता है और तबाही होती है.
किसी चक्रवाती तूफान का लैंडफॉल कैसे होता है?
लैंडफॉल उस प्रक्रिया को कहते हैं जिसमें एक चक्रवाती तूफान या साइक्लोन का केंद्र जिसे आंख भी कहा जाता है, जमीन की सतह से टकराता है. हालांकि जब कोई चक्रवाती तूफान जमीन की ओर बढ़ता है तो उसके केंद्र से पहले उसकी बाहरी दीवारें जिसे आइवॉल कहते हैं, वह सतह से टकराती हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि आइवॉल के टकराने को लैंडफॉल नहीं कहा जाता है,जब चक्रवाती तूफान की आंख जमीन से टकराती है, तो उसे लैंडफॉल कहा जाता है.
चक्रवाती तूफान के लैंडफॉल का क्या होता है परिणाम?
कोई भी चक्रवाती तूफान जब समुद्र में बनता है तो वह गर्म पानी से ऊर्जा प्राप्त करता रहता है, इसलिए उसकी तीव्रता बहुत अधिक होती है. जैसे-जैसे वह जमीन की सतह की ओर बढ़ता है उसके प्रभाव से तटीय इलाकों में तेज बारिश होती है और हवाएं भी बहुत तेज चलती हैं. चक्रवाती तूफान का सबसे भयंकर स्वरूप तब नजर आता है जब उसका केंद्र सतह से टकराता है. हालांकि चक्रवाती तूफान की दीवारों के सतह से टकराने पर भी बारिश बहुत होती है और तेज हवाएं भी चलती है.
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर और विशेष आलेख पढ़ने के लिए क्लिक करें
मौसम विभाग, रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद बताते हैं कि चक्रवाती तूफान का लैंडफॉल तब माना जाता है, जब उसका केंद्र जिसे आंख कहा जाता है, वह जमीन की सतह से टकराए. किसी भी चक्रवाती तूफान का सबसे भयंकर रूप उसी वक्त दिखता है. सतह से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ने लगता है. इसके पीछे वजह यह है कि जमीन पर आने के बाद तूफान को गर्म पानी की ऊर्जा नहीं मिलती, इसलिए वह धीरे-धीरे कमजोर हो जाता है.
ये भी पढ़ें : Nellie Massacre : नेल्ली नरसंहार की रिपोर्ट अब क्यों की गई सार्वजनिक? 1983 में किस गुस्से का परिणाम था यह हत्याकांड
