MI vs UP, WPL 2023: हरमनप्रीत कौर के 53 रन से मुंबई ने दर्ज की चौथी जीत, यूपी को 8 विकेट से हराया, Photos

मुंबई इंडियंस ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 53 रन और नटालिया साइवर ब्रंट के नाबाद 45 रन और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 106 रन की अटूट साझेदारी के दम पर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) यूपी वारियर्स को 15 गेंद रहते आठ विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2023 11:51 PM
undefined
Mi vs up, wpl 2023: हरमनप्रीत कौर के 53 रन से मुंबई ने दर्ज की चौथी जीत, यूपी को 8 विकेट से हराया, photos 8

महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने लगातार चौथी जीत दर्ज की है. मुंबई ने यूपी वारियर्स को आठ विकेट से हरा दिया है. यास्तिका भाटिया की 42 रनों की मदद से मुंबई ने 160 के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की. उसके बाद हरमनप्रीत कौर और नटालिया साइवर ब्रंट ने टीम को जीत दिलायी.

Mi vs up, wpl 2023: हरमनप्रीत कौर के 53 रन से मुंबई ने दर्ज की चौथी जीत, यूपी को 8 विकेट से हराया, photos 9

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत की 33 गेंद की नाबाद पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा था. साइवर ब्रंट (31 गेंद में छह चौके और एक छक्के) ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलायी. इससे मुंबई की टीम आठ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर चल रही है. यूपी वारियर्स को दिल्ली कैपिटल्स (छह अंक) की बराबरी करने के लिए इस मैच में जीत की दरकार थी.

Mi vs up, wpl 2023: हरमनप्रीत कौर के 53 रन से मुंबई ने दर्ज की चौथी जीत, यूपी को 8 विकेट से हराया, photos 10

यूपी की कप्तान एलिसा हीली (58 रन) और तहलिया मैकग्रा (50 रन) के अर्धशतक भी उसे हार से नहीं बचा सके. हीली और मैकग्रा के बीच तीसरे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी से यूपी वारियर्स ने छह विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया. मुंबई इंडियंस ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर आराम से जीत दर्ज की.

Mi vs up, wpl 2023: हरमनप्रीत कौर के 53 रन से मुंबई ने दर्ज की चौथी जीत, यूपी को 8 विकेट से हराया, photos 11

यूपी वारियर्स ने तीसरे ओवर में शानदार मौका गंवा दिया जब सिमरन शेख ने यास्तिका भाटिया (42 रन) का कैच छोड़ दिया. पांचवें ओवर में नाटकीय वाकया हुआ जब साोफी एक्लेस्टोन ने हीली मैथ्यूज के पगबाधा की अपील की जिसे मैदानी अंपायर ने नकार दिया. फिर यूपी वारियर्स की कप्तान हीली ने एक्लेस्टोन से पूछने के बाद रिव्यू लिया जिस पर तीसरे अंपायर ने आउट दिया. पर मैथ्यूज रूकी रहीं और उन्होंने रिव्यू लिया जिस पर उन्हें ‘नॉट आउट’ दिया गया.

Mi vs up, wpl 2023: हरमनप्रीत कौर के 53 रन से मुंबई ने दर्ज की चौथी जीत, यूपी को 8 विकेट से हराया, photos 12

विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका अच्छी लय में थीं और तेजी से रन जुटा रही थीं. जबकि दूसरे छोर पर खड़ी हेली मैथ्यूज संयमित बल्लेबाजी कर रही थी. इन दोनों की बदौलत मुंबई ने पावरप्ले में छह ओवर में बिना विकेट गंवाये 51 रन बना लिये थे. अगले ओवर में भाटिया ने राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर लांग ऑन पर छक्का जड़ा, पर अगली ही गेंद में आउट हो गयीं.

Mi vs up, wpl 2023: हरमनप्रीत कौर के 53 रन से मुंबई ने दर्ज की चौथी जीत, यूपी को 8 विकेट से हराया, photos 13

एक्लेस्टोन ने आठवें ओवर में मैथ्यूज (12 रन) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. दस ओवर बाद मुंबई इंडियंस ने दो विकेट पर 72 रन बना लिये थे. 11वें ओवर में फिर एक ‘ड्रामा’ हुआ जब अंजलि सरवनी की गेंद पर हरमनप्रीत आउट होते होते बच गयीं क्योंकि गेंद स्टंप पर लगी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं. भाग्य भी मुंबई इंडियंस के साथ था.

Mi vs up, wpl 2023: हरमनप्रीत कौर के 53 रन से मुंबई ने दर्ज की चौथी जीत, यूपी को 8 विकेट से हराया, photos 14

हरमनप्रीत और साइवर ब्रंट ने शुरू में जमने में थोड़ा समय लेकर आक्रामकता बरती. टीम ने 15 ओवर में दो विकेट पर 123 रन बना लिये थे और जीत के लिये उसे 37 रन की जरूरत थी. अगले ओवर में हरमनप्रीत के एक छक्के और तीन छक्के से मुंबई इंडियंस के खाते में 19 रन जुड़े.

Next Article

Exit mobile version