Lucknow Holi Pics: शीरोज हैंगआउट कैफे में धुन बंजारा ने बिखेरी होली की मस्ती, संगीत की बयार में खोए दर्शक

Lucknow Holi: एसिड अटैक पीड़ितों के लिए संचालित शीरोज हैंगआउट कैफे गोमती नगर में धुन बंजारा संस्था एवं जयबृज जी आर के फाउंडेशन द्वारा बसंत उत्सव एवं होली उमंगोत्सव का आयोजन किया गया.

By Shweta Pandey | February 28, 2023 7:06 AM
undefined
Lucknow holi pics: शीरोज हैंगआउट कैफे में धुन बंजारा ने बिखेरी होली की मस्ती, संगीत की बयार में खोए दर्शक 8

एसिड अटैक पीड़ितों के लिए संचालित शीरोज हैंगआउट कैफे गोमती नगर में धुन बंजारा संस्था एवं जयबृज जी आर के फाउंडेशन द्वारा बसंत उत्सव एवं होली उमंगोत्सव का आयोजन किया गया.

Lucknow holi pics: शीरोज हैंगआउट कैफे में धुन बंजारा ने बिखेरी होली की मस्ती, संगीत की बयार में खोए दर्शक 9

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नाबार्ड द्वारा शिरोज कैफे में स्वयं सहायता समूह के उत्पाद प्रदर्शनी में आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी के मंच पर भव्य कार्यक्रम हुआ.

Lucknow holi pics: शीरोज हैंगआउट कैफे में धुन बंजारा ने बिखेरी होली की मस्ती, संगीत की बयार में खोए दर्शक 10

कार्यक्रम का शुभारंभ एसिड अटैक पीड़ित बहनों के साथ गायिका पद्मा गिडवानी, कुमार केशव, फिल्म कलाकार देवेंद्र मोदी, संजीव तिवारी, फिल्म कलाकार दिनेश त्रिवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया. गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ. भक्ति शुक्ला के गीत बरसाने में खेले फाग, रसिया होली में से हुआ.

Lucknow holi pics: शीरोज हैंगआउट कैफे में धुन बंजारा ने बिखेरी होली की मस्ती, संगीत की बयार में खोए दर्शक 11

मधु श्रीवास्तव ने गोरी तोरे गालों पे लाल लाल ललिता गाकर माहौल को होलिमय बना दिया. भूषण अग्रवाल एवं मीनाक्षी अग्रवाल द्वारा होली के त्यौहार पर पति पत्नी के नोकझोंक एवं स्नेह को संगीत नृत्य के माध्यम से दर्शाया.

Lucknow holi pics: शीरोज हैंगआउट कैफे में धुन बंजारा ने बिखेरी होली की मस्ती, संगीत की बयार में खोए दर्शक 12

आर्या मणि त्रिपाठी द्वारा एक के बाद कई होली पर देव गीत सुनाया. वहीं धुन बंजारा की अध्यक्ष मंजू श्रीवास्तव द्वारा मोरी चुनरी अजब गुलनारी जरी की किनारी न मारो श्याम पिचकारी. इसके अतिरिक्त अंजली सिंह ने लक्षिका प्रस्तुति, रीता श्रीवास्तवा द्वारा बसंत गीत.

Lucknow holi pics: शीरोज हैंगआउट कैफे में धुन बंजारा ने बिखेरी होली की मस्ती, संगीत की बयार में खोए दर्शक 13

इंदू रायजादा ने मथुरा की होली, प्रीति परिहार, अंबुज अग्रवाल, सौरभ कमल, दीप्ती सक्सेना, रिया सिंह, स्नेहा रस्तोगी, दीप्ती सिंह, इत्यादि की मोहक प्रस्तुतियां हुईं. कार्यक्रम मंच संचालन यूपिका तिवारी के द्वारा किया गया.

Lucknow holi pics: शीरोज हैंगआउट कैफे में धुन बंजारा ने बिखेरी होली की मस्ती, संगीत की बयार में खोए दर्शक 14

इस अवसर पर संस्था से अमित श्रीवास्तव, रोहित सिंह, अरुण मिश्रा, राजेश श्री सौरभ कमल , विनय श्री. मौजूद रहे. धुन बंजारा की अध्यक्ष मंजू श्रीवास्तवा ने बताया संस्था का उद्देश्य अपनी सनातन संस्कृति , तीर्थ यात्रा, तीर्थ स्थल पर भजन संध्या, सामाजिक सेवा में एसिड अटैक पीड़ितों के सहायतार्थ कार्यक्रम करना इत्यादि है.

Next Article

Exit mobile version