Gadar 2: जब गदर 2 के तारा सिंह को इस वजह से पिता धर्मेंद्र से मिला था जोरदार थप्पड़, जानिए यहां

गदर 2 स्टार सनी देओल इन दिनों फिल्म की सफलता से सातवें आसमां पर है. फिल्म में सनी तारा सिंह के किरदार में नजर आए है. इस बीच सनी ने उस बारे में बताया जब उन्हें जोरदार तमाचा मिला था.

By Divya Keshri | September 1, 2023 4:46 PM
undefined
Gadar 2: जब गदर 2 के तारा सिंह को इस वजह से पिता धर्मेंद्र से मिला था जोरदार थप्पड़, जानिए यहां 10

सनी देओल गदर 2 की सफलता को एजॉय कर रहे है. फिल्म का कलेक्शन 400 के पार पहुंच चुका है. इस बीच एक्टर ने ऐसा कुछ बताया है जिसे आप नहीं जानते होंगे.

Gadar 2: जब गदर 2 के तारा सिंह को इस वजह से पिता धर्मेंद्र से मिला था जोरदार थप्पड़, जानिए यहां 11

एक इंटरव्यू में गदर 2 स्टार से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी उनके पिता धर्मेंद्र ने थप्पड़ मारा है. इसपर एक्टर ने जवाब दिया हैं. साथ ही उन्होंने इस बारे में खुलकर बताया.

Gadar 2: जब गदर 2 के तारा सिंह को इस वजह से पिता धर्मेंद्र से मिला था जोरदार थप्पड़, जानिए यहां 12

अपने बचपन की एक घटना के बारे में बात करते हुए सनी देओल ने बताया कि जब वह बहुत छोटे थे, तो उन्हें कुछ शरारती काम करते हुए पकड़ने के बाद उनके पिता ने थप्पड़ मार दिया था, जो अब उन्हें याद नहीं है.

Gadar 2: जब गदर 2 के तारा सिंह को इस वजह से पिता धर्मेंद्र से मिला था जोरदार थप्पड़, जानिए यहां 13

सनी ने कहा कि उनके चेहरे पर तीन उंगलियों के निशान पड़ गए थे. एक्टर ने कहा वो अन्य बच्चों की तरह शरारती हरकतें करते थे और एक दिन उन्हें धर्मेंद्र ने पकड़ लिया. जिसके बाद उन्हें ये थप्पड़ मिला. बता दें कि पिता-बेटे के बीच काफी अच्छे सम्बन्ध है.

Gadar 2: जब गदर 2 के तारा सिंह को इस वजह से पिता धर्मेंद्र से मिला था जोरदार थप्पड़, जानिए यहां 14

गदर 2 दुनिया भर में कमाल कर रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. अबतक मूवी ने 474 से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. मूवी तेजी से कमाई कर रही है.

Gadar 2: जब गदर 2 के तारा सिंह को इस वजह से पिता धर्मेंद्र से मिला था जोरदार थप्पड़, जानिए यहां 15

फिल्म की जबरदस्त सफलता के बीच, निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि वह गदर 2 को ऑस्कर के लिए भेजने की योजना बना रहे हैं और उनकी टीम आवेदन प्रक्रियाओं पर काम कर रही है.

Gadar 2: जब गदर 2 के तारा सिंह को इस वजह से पिता धर्मेंद्र से मिला था जोरदार थप्पड़, जानिए यहां 16

‘गदर 2’ अनिल शर्मा की 2001 में आई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है. ‘गदर 2’ में अमीषा पटेल, सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. 22 साल बाद गदर 2 रिलीज हुई है.

Gadar 2: जब गदर 2 के तारा सिंह को इस वजह से पिता धर्मेंद्र से मिला था जोरदार थप्पड़, जानिए यहां 17

‘गदर 2’ की सफलता के बाद खबरें थी कि सनी देओल अपनी फीस बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये प्रति फिल्म करेंगे. इस पर एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था, “सबसे पहले, मुझे लगता है कि पैसों से जुड़े मामले बहुत निजी होते हैं.

Gadar 2: जब गदर 2 के तारा सिंह को इस वजह से पिता धर्मेंद्र से मिला था जोरदार थप्पड़, जानिए यहां 18

सनी देओल ने आगे कहा था, कोई भी अपनी कमाई के बारे में ठीक-ठीक जानकारी नहीं देता, यहां तक कि अपने करीबी लोगों को भी नहीं. दूसरी बात, मैं कितना चार्ज करूंगा या नहीं लूंगा, यह तब तय होगा जब मैं अपनी अगली फिल्म साइन करूंगा. फिलहाल, हम सभी गदर 2 की सफलता को एजॉय कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version