कौन हैं Jr NTR की पत्नी लक्ष्मी? किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से नहीं कम, ऐसी है लव स्टोरी

‘आरआरआर’ फिल्म के गीत ‘नाटू नाटू’ ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता और इस समय हर कोई टीम को बधाई दे रहा है. फिल्म में सुपरस्टार Jr NTR है और इस समय उनके फैंस काफी खुश है. उनकी वाइफ लक्ष्मी प्रणती भी इससे काफी हैप्पी है.

By Divya Keshri | January 12, 2023 11:59 AM
undefined
कौन हैं jr ntr की पत्नी लक्ष्मी? किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से नहीं कम, ऐसी है लव स्टोरी 6

‘आरआरआर’ फिल्म के गीत ‘नाटू नाटू’ ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता. इस जीत से हर देशवासी खुश है. फिल्म में Jr NTR है और इस समय वो चर्चा में है. फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है. चलिए आपको बताते है उनकी पत्नी कौन है.

कौन हैं jr ntr की पत्नी लक्ष्मी? किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से नहीं कम, ऐसी है लव स्टोरी 7

जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी प्रणती है और उनकी कई तसवीरें एक्टर के इंस्टाग्राम पर मौजूद है. प्रणती काफी ग्लैमरस है और खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती है.

कौन हैं jr ntr की पत्नी लक्ष्मी? किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से नहीं कम, ऐसी है लव स्टोरी 8

लक्ष्मी प्रणती और जूनियर एनटीआर की लवस्टोरी काफी सिंपल है. दोनों ने अपने माता-पिता की रजामंदी से शादी की थी. आज कपल हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहे है.

कौन हैं jr ntr की पत्नी लक्ष्मी? किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से नहीं कम, ऐसी है लव स्टोरी 9

जूनियर एनटीआर ने 2011 में लक्ष्मी प्रणतीके साथ शादी के बंधन में बंधे. लक्ष्मी बिजनेसमैन नार्ने श्रीनिवास राव की बेटी हैं. उन्हें 2014 में अपने पहले बच्चे का आशीर्वाद मिला था. उनके छोटे बेटे का जन्म 2018 में हुआ था.

कौन हैं jr ntr की पत्नी लक्ष्मी? किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से नहीं कम, ऐसी है लव स्टोरी 10

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी की शादी में करीब 12 हजार फैंस शामिल हुए थे. उनकी पत्नी राम चरण की पत्नी उपासना की अच्छी दोस्त है.