TRP Report Week 49: अनुपमा से छीन गई नंबर 1 की कुर्सी, इस रियलिटी शो ने पलटा पूरा गेम, टॉप 5 में मची सनसनी

TRP Report Week 49: TRP लिस्ट में इस हफ्ते बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. बिग बॉस 19 ने 2.2 रेटिंग के साथ अनुपमा से नंबर 1 की कुर्सी छीन ली है. वहीं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’, ‘लाफ्टर शेफ 3’ और ‘तुम से तुम तक’ के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है.

By Shreya Sharma | December 18, 2025 3:59 PM

TRP Report Week 49: साल 2025 के 49वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट अब सामने आ चुकी है और इस बार नजारा थोड़ा बदला-बदला सा है. लंबे समय से नंबर वन की कुर्सी पर जमी रहने वाली ‘अनुपमा’ को आखिरकार झुकना पड़ा है और उसकी जगह ‘बिग बॉस 19’ ने बाजी मार ली है. इस हफ्ते की टीआरपी रेस काफी दिलचस्प रही. रियलिटी शोज से लेकर डेली सोप तक, हर शो ने दर्शकों को बांधे रखने की पूरी कोशिश की. मेकर्स ने भी कहानी, ट्विस्ट और ड्रामे में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसी बीच टॉप 5 में शामिल शोज के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. तो आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते है.

बिग बॉस 19 

सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर रहा. शो को 2.2 की शानदार रेटिंग मिली. खास बात यह रही कि फिनाले वीक ने शो की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया. बता दें कि इस सीजन के विनर गौरव खन्ना बने, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला.

अनुपमा 

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ इस बार नंबर वन की कुर्सी नहीं बचा पाया. 2.1 की रेटिंग के साथ यह शो दूसरे स्थान पर पहुंच गया. हालांकि रेटिंग में ज्यादा फर्क नहीं है, लेकिन फिर भी पहला नंबर हाथ से निकल जाना मेकर्स और फैंस दोनों के लिए थोड़ा चौंकाने वाला रहा. 

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

एक बार फिर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ दर्शकों के दिलों में जगह बनाता दिख रहा है. स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय स्टारर यह शो 2.0 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर रहा. साथ ही अब शो में जल्द ही 6 साल का लीप आने वाला है, जिसके बाद कहानी एक नए मोड़ पर पहुंचेगी.

लाफ्टर शेफ 3

कॉमेडी से भरा रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 3’ भी इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में मजबूती से टिका रहा. 1.9 की रेटिंग के साथ यह चौथे स्थान पर पहुंच गया. शो में सेलेब्रिटीज का हल्का-फुल्का अंदाज, मजेदार चैलेंज और नोकझोंक दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. 

तुम से तुम तक

शरद केलकर और निहारिका चोकसी स्टारर सीरियल ‘तुम से तुम तक’ ने भी इस हफ्ते अच्छा प्रदर्शन किया. 1.9 की रेटिंग के साथ यह शो पांचवें नंबर पर रहा. भले ही यह टॉप पर न हो, लेकिन इसकी कहानी और किरदार दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: तुलसी के जाते ही सड़क पर आ जाएगा मिहिर का परिवार? गायत्री-नॉयना की साजिश से उजड़ जाएगा शांति निकेतन

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: घर छोड़ने के बाद नया बिजनेस शुरू करेगी तुलसी, मिहिर के ऊपर मंडराया खतरा, नॉयना-गायत्री चलेगी नई चाल