Chiranjeevi Hanuman First Look Out: ‘चिरंजीवी हनुमान’ का फर्स्ट लुक आया सामने, भव्य दिखा पवन पुत्र का अवतार

Chiranjeevi Hanuman First Look Out: भगवान हनुमान पर आधारित फिल्म Chiranjeevi Hanuman – The Eternal का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. पवनपुत्र हनुमान के दमदार अवतार ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | December 18, 2025 3:34 PM

Chiranjeevi Hanuman First Look Out: भारतीय सिनेमा के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आयी है. भगवान हनुमान पर बन रही फिल्म Chiranjeevi Hanuman– The Eternal का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में पवन पुत्र हनुमान की बहादुरी, श्रीराम के प्रति उनकी अटूट भक्ति और उनकी अद्भुत शक्तियों को बड़े ही भव्य तरीके से फिल्माया गया है.

हनुमान का भव्य अवतार दिखा

मूवी के फर्स्ट लुक में भगवान हनुमान का दमदार और दिव्य अवतार दिखाया गया  है, जिसे देखकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है. मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म भारत की पौराणिक कहानियों और सांस्कृतिक विरासत को नए विजन और आधुनिक सिनेमाई अंदाज में पेश करेगी. फिल्म को अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है.

राजेश मापुस्कर ने इस फिल्म को किया है डायरेक्ट

इस मेगा प्रोजेक्ट का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित डायरेक्टर राजेश मापुस्कर ने किया है. फिल्म को Star Studio18, Collective Studios Historyverse और Abundantia Entertainment मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं. फर्स्ट लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है. फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि भगवान हनुमान पर आधारित यह भव्य और प्रेरणादायक कहानी बड़े पर्दे पर कब देखने को मिलेगी.

ALSO READ: Gaurav Khanna Reaction: बर्थड पार्टी में तान्या-फरहाना के शामिल न होने पर गौरव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे फर्क नहीं…