Gaurav Khanna: ‘अनडिजर्विंग’ कहे जाने पर गौरव खन्ना का फरहाना को करारा जवाब, कहा- ‘मेरा काम बोलता है’
Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 विजेता गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट के ‘अनडिजर्विंग’ टिप्पणी को नजरअंदाज किया. उन्होंने कहा कि वे केवल अपने आप से मुकाबला करते हैं और उनका उद्देश्य दर्शकों के दिलों में जगह बनाना था. शो में उनका शांत और रणनीतिक खेल चर्चा में है.
Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना ने फाइनलिस्ट फरहाना भट्ट द्वारा उन्हें ‘अनडिजर्विंग’ (अयोग्य) कहे जाने वाले बयान को लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चुप्पी तोड़ी है, और फरहाना को करारा जवाब दिया है.
मैंने शो में फरहाना को जवाब नहीं दिया: गौरव खन्ना
गौरव खन्ना ने Telly Talk India से बातचीत में कहा, “मैंने फरहाना को शो के दौरान जवाब नहीं दिया. मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जो केवल शब्दों में जवाब दे. मेरे कर्म मेरे शब्दों से ज्यादा बोलते हैं. मैंने लगातार अपना काम किया और मेरा मकसद कभी भी 15 लोगों को खुश करना या उनके रजिस्टर में टिक मार्क लेना नहीं था. असली जज ऑडियंस है. 150 करोड़ दर्शक हैं, उन्हें अपने दिल में जगह बनानी थी. शो में जीत और हार दर्शकों के वोट से तय होती है.”
गौरव खन्ना का सबसे अनोखा गेम्प्ले
गौरव ने बिग बॉस हाउस में शांत और समझदारी भरा खेल खेला. उन्होंने सभी प्रतियोगियों को ध्यान से देखा और अपने गठजोड़ बुद्धिमानी से बनाए, जिनमें प्रणीत मोरे, मृदुल तिवारी, अभिषेक बाजाज और अश्नूर कौर शामिल थे. मेजबान सलमान खान ने भी उनके शांत और संतुलित व्यक्तित्व के साथ खेल की तारीफ की और भविष्य में उनके साथ काम करने का वादा किया.
गौरव खन्ना ने साबित कर दिया कि सही रणनीति और आत्मविश्वास से जीत हासिल की जा सकती है, और आलोचनाओं का असर केवल तब होता है जब हम उन्हें अपनी सोच में जगह देते हैं.
यह भी पढ़ें: Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 जीतते ही नया झटका, गौरव खन्ना का यूट्यूब चैनल एक दिन में टर्मिनेट
