Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: अपनी ही सगाई से गायब होगा अभीर, फिर से कियारा को मिलेगा धोखा? पोद्दार हाउस में होगी नये शख्स की एंट्री

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि विद्या को पता चल जाता है कि कृष ही है वह शख्स जिसने रिंग चुराई है. दूसरी तरफ मनीषा, कियारा और अभीर के रिश्ते को स्वीकार कर लेती है.

By Divya Keshri | December 18, 2025 2:35 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि माधव, विद्या से रिंग के बारे में पूछता है. विद्या कहती है कि कावेरी को पता चल जाएगा कि वह अंगूठी नकली है. माधव उससे कहता है कि वह लोग दो ही काम कर सकते हैं- पहला की वह वैसे ही रिंग बनवा लें और दूसरा कि वह रिंग चोरी हो गई, ये सबको बता दे. माधव फिर कहता है कि आज का फंक्शन किसी भी हाल में पूरा होना चाहिए. दूसरी तरफ कृष गुंडों को पैसे देता है. गुंडे उससे बाकी का पैसा जल्द देने के लिए कहते हैं और उसे बताते हैं कि उनकी नजर उसपर है.

अपनी ही सगाई से गायब होगा अभीर?

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि मनीषा, अभीरा को फंक्शन शुरू करने के लिए कहती है. अभीरा और कियारा को पता चलता है कि अभीर अभी तक नहीं आया है. कियारा बेचैन हो जाती है. अभीरा फाइनली घर आता है और उसके साथ सुरेखा होता है. सुरेखा कहती है कि वह गोयनका की तरफ से अभीर की शादी में शामिल होने आई है. वह सारे घरवालों से मिलती है और फिर सगाई का फंक्शन शुरू होता है. दूसरी तरफ विद्या को पता चल जाता है कि कृष ही है वह शख्स जिसने रिंग चुराई है.

मनीषा मान जाएगी कियारा और अभीर के रिश्ते को लेकर

अभीर, मनीषा से उसे स्वीकार करने के लिए कहता है. वह उसे रिंग लेकर उसे लेने और रिश्ते को आशीर्वाद देने के लिए कहता है. अभीरा-अरमान भी मनीषा से अनुरोध करते हैं कि वह अभीर और कियारा के रिश्ते को स्वीकार कर ले. फाइनली मनीषा मान जाती है. दूसरी तरफ अभीरा को अरमान बताता है कि कृष अपने हिस्से का प्रॉपटी बेच रहा है और वह इस बारे में कावेरी को बताना चाहता है. अभीरा उसे मना करती है क्योंकि कावेरी की तबीयत खराब है. सगाई से पहले माधव और विद्या परेशान होते हैं कि कही कावेरी ये ना जान जाए कि रिंग नकली है.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: अपने ही घर में चोरी करेगा ये शख्स, कृष की इस गलती की वजह से अरमान-अभीरा की खुशियों पर लगेगा ग्रहण