Jharkhand News: बोकारो के झुमरा पहाड़ के युवा किसान क्षेत्र में ला रहे हरियाली, जानें कैसे

बोकारो के झुमरा पहाड़ के युवा किसान श्रवण महतो क्षेत्र में हरियाली ला रहे हैं. इस काम में इनके भाइयों का भी साथ मिला है. श्रवण एक एकड़ बंजर जमीन को समतल पर सब्जियों की खेती पर क्षेत्र में हरियाली लाये हैं. इनके पिता भी प्रगतिशील किसान हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 27, 2023 7:59 PM

ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड की पचमो पंचायत स्थित झुमरा पहाड़ का युवक श्रवण कुमार महतो अपने अन्य भाइयों के सहयोग से एक एकड़ बंजर जमीन को समतल कर मटर समेत अन्य सब्जियों की खेती कर क्षेत्र में हरियाली ला रहे हैं. श्रवण के पिता विशेश्वर महतो एक किसान हैं. इनके मार्गदर्शन में श्रवण कृषि कार्य से जुड़े हैं.

झुमरा पहाड़ में कृषि की असीम संभावना

युवा किसान श्रवण कहते हैं कि झुमरा पहाड़ के गांव में कृषि विकास की असीम संभावनाएं हैं. मनरेगा के तहत वर्ष 2017 में कुआं मिला था. उसी कुएं से खेतों की सिंचाई कर रहे हैं. कुएं के अलावा डोभा भी इन्हें मिला है. कहते हैं कि डोभा से खेतों की पूरी सिंचाई नहीं हो पाती है. गांव के निकट एक बड़ा तालाब है. हर मौसम इसमें काफी मात्रा में पानी रहता है. यहां से लिफ्ट एरिगेशन के माध्यम से खेतों में पानी पहुंचायी जा रही है. खेतों में पानी आने से हरियाली फैल रही है.

सिंचाई पर दें विशेष ध्यान

50 घरों वाले झुमरा पहाड़ गांव के ग्रामीणों का मुख्य पेशा कृषि है. प्रखंड प्रशासन की ओर से इस क्षेत्र में कृषि के विकास को लेकर जोर दिया गया है. युवा किसान श्रवण महतो ने कहा कि जमनीजरा, लेडी आम, बलथरवा, सरैयापानी समेत अन्य गांवों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो, तो कृषि का स्वरूप और दिखेगा. गांव के युवा दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करेंगे.

Also Read: PHOTOS: परीक्षा पे चर्चा में शामिल हुए झारखंड के बच्चे, पीएम मोदी ने छात्रों को तनाव मुक्त रहने का दिया मंत्र

वृद्ध किसान बतख पालन कर आत्मनिर्भर बने प्रेमचंद महतो

इसके अलावा झुमरा गांव में वृद्ध किसान प्रेम चंद महतो अपने तालाब में करीब चार सौ बतख का पालन कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. वहीं, तालाब के निकट शेड में मुर्गी पालन के साथ कड़कनाथ मुर्गी का भी पालन कर रहे हैं. मनरेगा की ओर से मुर्गी पालन के लिए शेड का भी निर्माण किया गया है,

Next Article

Exit mobile version