Watch Video: 1948 में महात्मा गांधी की हत्या…,जी राम जी विधेयक पर क्या बोले कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत

Watch Video: संसद से वीबी–जी राम जी विधेयक 2025 पारित होने पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के दिनों को याद किया और भाजपा पर जोरदार हमला किया. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | December 19, 2025 10:32 AM

Watch Video : संसद से वीबी–जी राम जी विधेयक 2025 पारित होने पर झारखंड के लोहरदगा से कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कड़ा विरोध जताया. उन्होंने कहा कि जिस संगठन से भाजपा जुड़ी है, उसी ने 1948 में महात्मा गांधी की हत्या की थी और अब मोदी सरकार ने गांधी जी का नाम हटाकर उन्हें फिर से अपमानित किया है. भगत ने आरोप लगाया कि भाजपा को गांधी और नेहरू नाम से ही परेशानी है, इसलिए योजनाओं से उनके नाम हटाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मनरेगा पर ग्रामीण अर्थव्यवस्था काफी हद तक निर्भर थी. अगर सरकार चाहती तो योजना की कमियां दूर कर उसे बेहतर बना सकती थी, लेकिन असली मकसद सिर्फ गांधी जी का नाम हटाना था. कांग्रेस सांसद ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए ये बातें कही. देखें वीडियो.

संसद ने ‘विकसित भारत- जी राम जी विधेयक’ को मंजूरी दी

संसद ने गुरुवार को विपक्ष के विरोध के बीच ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया. ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने बापू के आदर्शों की हत्या की, जबकि मोदी सरकार ने उन्हें जिंदा रखा है. मनरेगा योजना की जगह नया विधेयक लाने और उसमें से महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए चौहान ने कहा कि ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार महात्मा गांधी के आदर्शों को लागू करने और विकसित गांव की बुनियाद पर विकसित भारत बनाने के लक्ष्य की दिशा में काम कर रही है.

यह भी पढ़ें : MGNREGA Name Change : जी राम जी का विरोध, कड़कड़ाती ठंड में विपक्षी सांसदों ने पूरी रात दिया धरना