वैज्ञानिक पद्धति अपनाकर किसान कम लागत में बेहतर उत्पादन कर सकते हैं : राणा अमित शर्मा
वैज्ञानिक पद्धति अपनाकर किसान कम लागत में बेहतर उत्पादन कर सकते हैं : राणा अमित शर्मा
किस्को़ किस्को प्रखंड अंतर्गत प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला 2025 का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र, किस्को के सभागार में किया गया. इसका उद्घाटन प्रमुख सुचित्रा भगत, उप प्रमुख गीता देवी, वरीय वैज्ञानिक डॉ किरण सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राणा अमित शर्मा, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक नीलम संजय टोप्पो, वैज्ञानिक डॉ धर्मा उरांव एवं ब्रह्मदेव यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राणा अमित शर्मा ने बताया कि इस कर्मशाला का मुख्य उद्देश्य रबी मौसम में किसानों को उन्नत कृषि तकनीक अपनाने, फसल उत्पादकता बढ़ाने तथा अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उपायों की जानकारी देना है. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाकर किसान कम लागत में बेहतर उत्पादन कर सकते हैं. उन्नत तकनीक अपनाकर कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनें किसान : प्रमुख सुचित्रा भगत ने किसानों से कर्मशाला में वैज्ञानिकों द्वारा दी जा रही जानकारियों का पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया. उन्होंने उन्नत तकनीक अपनाकर कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की बात कही. साथ ही बीज वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और वितरण से संबंधित सूचनाएं समय पर साझा करने का निर्देश दिया. उप प्रमुख गीता देवी ने कहा कि जब तक किसान आधुनिक तकनीक को नहीं अपनायेंगे, तब तक खेती से अधिक मुनाफा संभव नहीं है. उन्होंने किसानों से रबी कर्मशाला का समुचित लाभ उठाने की अपील की. तकनीकी सत्र में वरीय वैज्ञानिक डॉ किरण सिंह, वैज्ञानिक डॉ धर्मा उरांव एवं ब्रह्मदेव यादव ने रबी मौसम में फसलों के बचाव के उपाय, बीज उपचार, मिट्टी जांच की उपयोगिता, जैविक खाद का प्रयोग, शीतलहर से फसल सुरक्षा तथा कृषि उत्पादकता बढ़ाने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां किसानों को दी. मंच संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी राणा अमित शर्मा ने किया. कर्मशाला में प्रखंड क्षेत्र के उन्नत किसान, बीटीएम संजय नीलम टोप्पो, एटीएम आराधना तिर्की, रश्मि बाखला, कृषक मित्र राजकुमार उरांव, बीनू राम, पंचम लोहरा, जोगेश्वर भगत, लक्ष्मण उरांव, जनसेवक जोखना उरांव सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
