27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स में लगातार सातवें दिन तेजी, निफ्टी भी चढ़ा, आइटी शेयर चमके

मुंबई : शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार सातवें दिन जारी रहा. सेंसेक्स 91 अंक और चढ़ कर तीन सप्ताह के उच्चस्तर 33,679.24 अंक पर पहुंच गया. आइटी कंपनियों के शेयरों में चमक रही. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 33,670 अंक पर ऊंचा खुलने के बाद 33,738.53 अंक के उच्चस्तर […]

मुंबई : शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार सातवें दिन जारी रहा. सेंसेक्स 91 अंक और चढ़ कर तीन सप्ताह के उच्चस्तर 33,679.24 अंक पर पहुंच गया. आइटी कंपनियों के शेयरों में चमक रही. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 33,670 अंक पर ऊंचा खुलने के बाद 33,738.53 अंक के उच्चस्तर पर पहुंचा. अंत में यह 91.16 अंक या 0.27 प्रतिशत के लाभ के साथ 33,679.24 अंक पर बंद हुआ. यह छह नवंबर के बाद सेंसेक्स का उच्चस्तर है. उस दिन सेंसेक्स 33,731.19 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 10,400 अंक के स्तर को पार कर 10,404.50 अंक पर पहुंच गया. लेकिन मुनाफावसूली से यह नीचे आया. अंत में निफ्टी 40.95 अंक या 0.40 प्रतिशत के लाभ से 10,389.70 अंक पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर इस सप्ताह सेंसेक्स 336.44 अंक या एक प्रतिशत तथा निफ्टी 106.10 अंक या 1.03 प्रतिशत चढ़ा है.

विश्लेषकों ने कहा कि स्टैंडर्ड एंड पूअर्स द्वारा रेटिंग में सुधार की उम्मीद से भी बाजार में तेजी है. हालांकि, स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने इसे स्थिर रखते हुए बीबीबी रैंक दिया है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, आइटी शेयरों में लिवाली तथा सॉवरेन रेटिंग में सुधार की उम्मीदों से बाजार में सकारात्मक रुख है. घरेलू बुनियाद मजबूत है और यदि रेटिंग में सुधार होगा, तो स्थिति और बेहतर होगी. कारोबारियों का कहना है कि घरेलू वित्तीय संस्थान बाजार के प्रति लगतार भरोसा दिखा रहे हैं, जबकि खुदरा निवेशकों भी इसे समर्थन दे रहे हैं.

आईटी कंपनी इन्फोसिस का शेयर 1.87 प्रतिशत चढ़ गया. बजाज आॅटो, एमएंडएम और कोटक बैंक भी लाभ में रहे. एसबीआइ के शेयर में सबसे अधिक 0.79 प्रतिशत का नुकसान रहा. विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में टिकाऊ उपभोक्ता सामान सबसे अधिक 2.79 प्रतिशत चढ़ गया. इसके बाद आइटी, प्रौद्योगिकी तथा तेल एवं गैस क्षेत्र का नंबर रहा. बीएसइ मिडकैप में 0.58 प्रतिशत तथा स्मालकैप में 0.45 प्रतिशत का लाभ रहा. एशियाई बाजारों में तेजी थी. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी ऊपर चल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें