25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामकुम : घरेलू विवाद में की थी बड़े भाई की हत्या, पकड़ा गया आरोपी

रामपुर के सिजुसेरेंग जंगल से मिली थी लाश, हुआ खुलासा रांची/नामकुम : नामकुम पुलिस ने नामकुम के सिजुसेरेंग जंगल से एक मार्च को बरामद एक लावारिस शव के मामले को सुलझा लिया है. शव की शिनाख्त हत्या का मुख्य आरोपी और मृतक सुबीर टोप्पो (38 वर्ष) के छोटे भाई संजय टाेप्पो ने की थी़ वे […]

रामपुर के सिजुसेरेंग जंगल से मिली थी लाश, हुआ खुलासा
रांची/नामकुम : नामकुम पुलिस ने नामकुम के सिजुसेरेंग जंगल से एक मार्च को बरामद एक लावारिस शव के मामले को सुलझा लिया है. शव की शिनाख्त हत्या का मुख्य आरोपी और मृतक सुबीर टोप्पो (38 वर्ष) के छोटे भाई संजय टाेप्पो ने की थी़
वे लोग कोकर-रिम्स रोड स्थित गितिल कोचा, पाहन टोली में रहते है़ं शव की पहचान होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी.
इसी क्रम में तकनीकी साक्ष्यों के सहारे आरोपी तक पहुंच गयी. पूछताछ में आरोपी संजय टोप्पो ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि घरेलू विवाद के कारण ही उसने सुबीर की हत्या की थी. इस हत्याकांड में शामिल संजय का साला नामकुम के रामपुर, लोवाटोली निवासी सिमाेन तिग्गा और ओरमांझी का बरतुवा निवासी मारुति वैन का चालक शंंकर बेदिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है़ साथ ही शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त वैन व कुदाल को भी बरामद कर लिया गया है़
लेकिन हत्या में प्रयुक्त दाउली को नहीं बरामद किया जा सका है़ यह जानकारी नामकुम थाने में सोमवार की प्रशिक्षु आइपीएस अंजनी अंजन व इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने प्रेसवार्ता में दी़
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था सुबीर : जानकारी के मुताबिक कोकर के गितिल कोचा, पाहन टोली निवासी सुबीर टोप्पो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था़ इसके साथ ही थोड़ा बहुत सप्लायर का भी काम कर लेता था़ वहीं, घर के सामने ही दुकान बना कर किराये पर दे रखा है. इसी बीच 26 फरवरी को सुबीर टोप्पो व छोटे भाई संजय टोप्पो के बीच बिजली बिल को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट भी हुई. सुबीर ने संजय की जम कर पिटाई कर दी़
इसके बाद संजय कमरे में जा छुपा तथा बदला लेने की नीयत से उसने अपने साले सिमोन तिग्गा व ड्राइवर शंकर बेदिया को बुलाया और सुबीर की हत्या कर दी. संजय ने सुबीर के सिर पर दाउली से वार किया था, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. सुबीर की हत्या के बाद तीनों उसके शव को मारुति वैन में डाला व नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर पहुंचे, जहां सिजुसेरेंग जंगल में शव को एक गड्ढे में डाला व उस पर मिट्टी डाल दी. दुर्गंध के कारण ग्रामीणों को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शव को जंगल से बरामद किया था.
भाई ने ही की थी शव की शिनाख्त: इधर अखबार में छपी सुबीर की तस्वीर को देख संजय के एक दोस्त ने उसे सूचना दी थी. जिसके बाद संजय टोप्पो शव की शिनाख्त करने नामकुम थाना पहुंचा. संजय की सूचना पर जब पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पूरे घटनाक्रम का पता चल गया. इसके बाद संजय, उसके साले सिमोन व ड्राइवर शंकर बेदिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें