32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : ”सीएनटी एक्ट का हो रहा उल्लंघन”

जमशेदपुर : एनएच-33 स्थित बालीगुमा में सीएनटी एक्ट के 110वीं वर्षगांठ पर आदिवासी व मूलवासियों की जमीन संरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि सीएनटी एक्ट का धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा है. शहर के विस्तारीकरण में जमीन की लूट चरम पर है. सरकार सीएनटी एक्ट को विकास के नाम पर […]

जमशेदपुर : एनएच-33 स्थित बालीगुमा में सीएनटी एक्ट के 110वीं वर्षगांठ पर आदिवासी व मूलवासियों की जमीन संरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि सीएनटी एक्ट का धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा है.
शहर के विस्तारीकरण में जमीन की लूट चरम पर है. सरकार सीएनटी एक्ट को विकास के नाम पर समाप्त करना चाहती है. अलग झारखंड राज्य बनने के बाद भी सीएनटी एक्ट को आज तक सख्ती से लागू नहीं किया गया. जमीन से जुड़े मामले में ग्रामसभा को सक्रिय होना होगा.
भू-वापसी में दखल दिहानी के लिए आंदोलन की रणनीति ग्रामसभा को बनानी होगी. वक्ताओं ने एक स्वर में जमीन लूट के खिलाफ एकजुट होने का जरूरत बताया. सीएनटी एक्ट को मजबूती से लागू कराने के लिए संघर्ष तेज करने व लोगों को एकजुट करने का निर्णय लिया. बैठक में मदन सोरेन, हीरू प्रामाणिक, मंथन, दीपक रंजीत, गणेश शर्मा, कन्हाई सिंह, रामलाल हेंब्रम, श्यामलाल अग्रवाल समेत अन्य मौजूद थे.
रेल से कट कर वृद्ध की मौत : टाटानगर स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गयी. शव की पहचान नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें