Madhubani News : एक मुश्त ऋण की राशि जमा करने पर मिल रही छूट
रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक बकाया ऋण की राशि वसूली के लिए एकमुश्त समझौता योजना लागू की है.
मधुबनी. रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक बकाया ऋण की राशि वसूली के लिए एकमुश्त समझौता योजना लागू की है. बैंक के अध्यक्ष रमण कुमार सिंह ने कहा कि लगभग 55 हजार किसानों के बीच बैंक ने केसीसी ऋण, सीसी ऋण सहित अन्य ऋणों का वितरण समय समय पर किया था. फसल की उपज सही तरीका से नहीं होने के कारण किसानों ने समय से ऋण की राशि बैंक को वापस नहीं किया. इा कारण मूलधन से अधिक सूद की राशि हो गयी. सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए एकमुश्त समझौता योजना लागू की है. इस योजना के तहत किसानों को ब्याज की राशि में 90 फीसदी तक छूट दी जा रही है. श्री सिंह ने कहा कि बैंक ने अभी तक पांच हजार से अधिक किसानों को नोटिस भेजा है. लगभग तीन हजार किसानों से एकमुश्त समझौता के तहत तीस लाख से अधिक राशि वसूल की गयी है. किसानों के यहां बैंक का एक अरब 36 करोड़ राशि बकाया है. मार्च महीने तक एकमुश्त समझौता के लिए सरकार ने समय दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
